ETV Bharat / sports

BAN vs AFG : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रिकॉर्ड 546 रनों से रौंदा, 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर रचा इतिहास

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 6:17 PM IST

bangladesh vs afghanistan
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 546 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश की टीम ने यह कारनामा करते हुए 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली : बांग्लादेश ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को 546 रनों के अंतर से करारी शिकस्त देकर एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है. बांग्लादेश ने रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है, वहीं 21वीं सदी की यह सबसे बड़ी जीत है. 21वीं सदी में कोई भी टीम इतने बड़े रनों के अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाई है. मैच के चौथे दिन 662 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 115 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.

बांग्लादेश ने कैसे बनाया महारिकॉर्ड
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान हरमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहली पारी में नजमुल होसैन शंतो की 146 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 382 रन का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान की पहली पारी मात्र 146 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाकर घोषित की. दूसरी पारी में भी शंतो ने शतकीय पारी खेली. अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए बांग्लादेश ने 662 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 115 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने रिकॉर्ड 546 रनों के अंतर से मैच जीत लिया.

इंग्लैंड के नाम दर्ज है टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
साल 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 675 रनों से जीत हासिल की थी, जो रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साल 1934 में इंग्लैंड को 562 रनों से मात देकर दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. और अब बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.