ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को एक ओर झटका, चोट के कारण नागपुर टेस्ट से ये प्लेयर भी बाहर

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 3:51 PM IST

नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण नागपुर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है. इससे पहले चोट के कारण मिशेल स्टार्क पहले ही मैच से बाहर हो गए हैं.

josh hazlewood
जोश हेजलवुड

नई दिल्लीः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू होने जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की चोटों की सूची में हेजलवुड अब मिशेल स्टार्क (उंगली की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर) और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (उंगली में चोट के कारण गेंदबाजी करने की संभावना नहीं) के साथ शामिल हो गए हैं. साथ ही हेजलवुड का नई दिल्ली में (17 से 21 फरवरी) भी खेलना संदिग्ध बना हुआ है. उनकी चोट का मतलब है कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड विदेश में अपना पहला टेस्ट खेल सकते हैं, जहां अनकैप्ड तेज गेंदबाज लांस मॉरिस भी एक विकल्प हो सकते हैं.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हेजलवुड के हवाले से कहा कि, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के आउटफील्ड में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते समय गीले पिच के कारण उन्हें चोट लग गई थी. तेज गेंदबाद स्कॉट बोलैंड ने एमसीजी में एशेज में बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी शुरूआत के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं और 12.21 की औसत और 33.2 की स्ट्राइक रेट से 28 विकेट झटके हैं. पूरी संभावना है कि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के बाहर उनका पहला टेस्ट मैच होगा.

हेजलवुड ने आगे कहा, 'स्कॉट ने एमसीजी में काफी गेंदबाजी की है इसलिए वह जानता है कि लंबे समय तक कड़ी मेहनत कैसे करनी है. आपके पास लांस मॉरिस है, जिसने पिछले महीने रिवर्स स्विंग पर कड़ी मेहनत की है और फिर कुछ सीजीन के साथ यहां अच्छी बढ़त बनाई है.' ऑस्ट्रेलिया रविवार को बेंगलुरु के अलूर में अपना तैयारी कैंप खत्म समाप्त करेगा और गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले सोमवार को नागपुर के लिए उड़ान भरेगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल भारत के पास है, जिसने 2017, 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन सीरीज जीती हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy : पहले टेस्ट के लिए खूब पसीना बहा रही रोहित ब्रिगेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.