ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 13th Day: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर जीता गोल्ड मेडल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 6:27 PM IST

एशियाई खेल 2023 का लाइव अपडेट
एशियाई खेल 2023 का लाइव अपडेट

17:25 October 06

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर जीता गोल्ड मेडल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलो 2023 में इतिहास रच दिया है. भारत ने पुरुष हॉकी फाइनल में जापान को 5-1 से रौंदकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. एशियाई खेलों 2023 में 22 गोल्ड मेडल के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या अब 95 हो गई है. इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.

16:38 October 06

अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग कुश्ती में चीन के पहलवान लियू मिंगहु को 11-0 से हराकर कांस्य पदक जीता. इस मेडल के साथ भारत के एशियाई खेलों 2023 में कुल पदकों की संख्या हुई 93

16:12 October 06

भारत और जापान के बीच खेला जा रहा पुरुष हॉकी का फाइनल मैच

भारत और जापान के बीच पुरुष हॉकी का फाइनल मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर भी होगी. पहले क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 0-0 है.

16:06 October 06

किरण बिश्नोई ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

भारत की पहलवान किरण बिश्नोई ने 76 किलोग्राम वर्ग में मंगोलियाई पहलवान को 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता. एशियाई खेलों 2023 में भारत की पदकों की संख्या अब 92 हो गई है.

15:05 October 06

सोनम ने दिलाया भारत को कांस्य पदक

भारतीय महिला पहलवान सोनम ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. सोनम ने चीन की लॉन्ग जिया को हराकर कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया है.

14:51 October 06

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में मिली हार

एशियन गेम्स के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और अफगानिस्ता के बीच फाइनल में बनाने के लिए जंग हुई, जिसमें अफगानिस्तान ने बाजी मार ली है. पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 4 विकेट से हरा दिया है. अब भारत और अफगानिस्तान के बीच गोल्ड के लिए जंग होगी.

14:49 October 06

तीरंदाजी टीम ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने भारत को एक और सिल्वर मेडल दिला दिया है. भारत की ओर से अतानु, तुषार और धीरज को फाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भारत के नाम सिल्वर मेडल आ गया है.

14:02 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : भारत को Sepaktakrw में कांस्य पदक मिला

भारत ने सेमीफाइनल में थाईलैंड से 2-0 से हारने के बाद सेपक टकरा महिला रेगू स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक हासिल कर लिया है. थाईलैंड ने इस मैच को 10-21, 13-21 से अपने नाम कर पदक जीता

13:51 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह

कबड्डी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 61-14 से रोंदकर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय कबड्डी टीम अपना अगला मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए खेलेगी.

12:58 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : भारत तीरंदाजी के सेमीफाइनल में पहुंचा

तीरंदाजी में भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. भारत ने शूट-ऑफ 28-25 से जीता है साथ ही पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया को हराया है. इस जीतकर के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

12:43 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणॉय ने जीता कांस्य पदक

प्रणॉय सेमीफाइनल में मौजूदा चीन के ली शिफेंग से 16-21, 9-21 से हार गए हैं भारत को इसके लिए कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. चीन के ली शिफेंग के खिलाफ उन्हें इस खेल में हार मिली है. ली ने 21-16, 21-9 से मुकाबले में जीत हासिल की है. हालांकि इस हार के बाद भी प्रणॉय ने इतिहास बनाया है. 41 वर्षों बाद किसी भारतीय ने एशियाई खेल के पुरुष सिंगल्स में मेडल जीता है.

11:15 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग पुनिया हारे

  • India in Wrestling Today:
    Bajrang Punia: Lost in Semis: In Bronze medal bout
    Aman: Lost in Semis: In Bronze medal bout
    Sonam: Lost in Semis: In Bronze medal bout
    Kiran: Lost in Semis: In Bronze medal bout

    Radhika: Lost in R1 | Eliminated #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames

    — India_AllSports (@India_AllSports) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय कुश्ती के एथलीट बजरंग पुनिया अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए हैं. इससे पहले वह क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बहरीन को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

09:13 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : भारत ने सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 50 प्रतिशत रन सिर्फ छक्कों से बनाए

  • 🏏🇮🇳 Unstoppable India! 🇮🇳🏏

    Our Men's Cricket Team has emerged victorious against Bangladesh in the the Semifinals, enters the FINAL at the #AsianGames2022! 🙌💥#TeamIndia's chase for glory continues, and we are rooting for the GOLD🤩🌟

    All eyes are on the ultimate showdown!… pic.twitter.com/zcS5gJbK3x

    — SAI Media (@Media_SAI) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. बांग्लादेश के 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 9.2 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लदेश की टीम 20 ओवर में 96 रन ही बना पाई थी. भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 0 रन पर ही आउट हो गए. उसके बाद तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. भारत ने अपनी पूरी पारी में 9 छक्के लगाए. भारत की और से साईं किशोर ने 3 सबसे ज्यादा विकेट लिए.

09:09 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : बांग्लादेश को रौंद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को एशियाई खेल 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है इसी के साथ ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का पदक पक्का हो गया है.

09:06 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : तीरंदाजी में भारत ने जीता कांस्य पदक

तीरंदाजी में भारतीय महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत ने कांस्य पदक जीता है. अंकिता भक्त, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी ने वियतनाम को 6-2 से हराया

09:00 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : भारत के 6.3 ओवर में 73 रन, जीत के लिए चाहिए सिर्फ 23 रन

भारत एशियाई खेलों में शानदार जीत की तरफ बढ़ रहा है. भारत ने बांग्लादेश की तरफ से दिए गए 97 रन के लक्ष्य के जवाब में 74 रन बना लिए हैं

07:52 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : भारतीय कबड्डी टीम नेपाल को हराकर फाइनल में

भारतीय महिला कबड्डी ने नेपाल पर 61-17 की बेहतरीन जीत हासिल की है इसी के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है.

07:42 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : तीरंदाजी में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, पदक हुआ पक्का

तीरंदाजी में अंकिता, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की महिला रिकर्व तिकड़ी ने अपने जापानी समकक्षों को 6-2 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

07:32 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : बांग्लादेश के 10.2 ओवरों में 45 रन पर 5 विकेट

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 10.2 ओवर में 45 रन पर 5 विकेट गंवा दिए है. भारतीय टीम इस मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है.

07:13 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, बांग्लादेश के 3 बल्लेबाज आउट

एशियाई खेल 2023 में पुरुष क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 6 ओवर में 21 रन पर 3 विकेट गिरा दिए.

06:12 October 06

Asian Games 2023 13th day live update : आज होंगे दो-दो सेमीफाइनल, जानें शेड्यूल

हांगझोऊ : एशियाई खेल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार पिछले एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोडा है. भारत ने इस बार एशियाई खेलों में 91 पदक हासिल कर लिए हैं, जिसमें 21 स्वर्ण 33 सिल्वर 37 ब्रॉन्ज शामिल हैं. आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी एशियाई खेलों में शुक्रवार को स्वर्ण पदक और पेरिस 2024 ओलंपिक में क्वालिफिकेशन हासिल करने के लिए अपना मुकाबला खेलेगी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम का फाइनल में मुकाबला मौजूदा चैंपियन जापान से है.

एशियाई खेल 2023 में शुक्रवार को पुरुष कबड्डी इवेंट में भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं, भारतीय महिला कबड्डी टीम का नेपाल से मुकाबला है. यह टीम भी नेपाल को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से उतरेगी. पुरुष क्रिकेट टीम की बात करें तो शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी.

एचएस प्रणॉय और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी बेडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में कोर्ट पर नज़र आएंगे. हांगझोऊ 2023 में कुश्ती स्पर्धाओं में आज बजरंग पुनिया और अमन सहरावत भी मैदान पर अपना दमखम दिखाने के लिए उतरेंगे.

Last Updated :Oct 6, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.