ETV Bharat / sports

ACC Mens Emerging Asia Cup 2023 : भारत-ए ने यूएई-ए को 8 विकेट से रौंदा, कप्तान यश ढुल ने जड़ा शानदार शतक

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 4:46 PM IST

भारत ए और यूएई ए के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 के मुकाबले में भारत ने यूएई को 8 विकेट से हराया. भारत के कप्तान यश ढुल ने नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली.

yash dhull
यश ढुल

कोलंबो : भारत ए और यूएई ए के खिलाफ कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में इमर्जिंग एशिया कप 2023 का तीसरे मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह टूर्नामेंट का पहले मुकाबला है ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर है. भारत ए के कप्तान यश ढुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए यूएई की टीम को निर्धारित 50 ओवरों में महज 175 रन के स्कोर पर रोक दिया. फिर कप्तान यश ढुल की 108 रन की नाबाद 108 रनों की पारी की बदौलत भारत ने मात्र 26.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर यूएई को 8 विकेट से रौंद दिया.

भारत ने यूएई को 8 विकेट से हराया
भारत ए को इमर्जिंग एशिया कप 2023 का अपना पहला मैच जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला है. जिसे भारत ने 26.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत के कप्तान यश ढुल ने नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच बने ढुल ने अपनी इस पारी में 20 चौके और 1 छक्का जड़ा. दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज निकिन जोस भी 41 रन बनाकर नॉटआउट रहे. भारत ने मैच में सिर्फ दो विकेट गंवाए, साईं सुदर्शन (8) और अभिषेक शर्मा (19) रन बनाकर आउट हुए.

यूएई ए ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए 175 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 175 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग पाई. मैच में भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. राणा ने मैच के पहले ओवर में ही यूएई के बाएं हाथ के बल्लेबाज जोनाथन फिगी को गोल्डन डग पर आउट कर पहले झटका दिया. 66 रन के स्कोर तक यूएई की आधी टीम वापस पवैलियन लौट गई थी. लेकिन इसके बाद अश्वंथ वलथापा (46) और मोहम्मद फराजुद्दीन की 35 रनों की साहसिक पारी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर बनाया.

भारत-ए की प्लेइंग-11
साई सुदर्शन, निकिन जोस, अभिषेक शर्मा, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी

यूएई-ए की प्लेइंग-11
जोनाथन फिगी, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), अंश टंडन, लवप्रीत सिंह, अश्वनाथ चिदम्बरम (कप्तान), अली नसीर, मोहम्मद फराजुद्दीन, संचित शर्मा, जश जियानानी, आदित्य शेट्टी, मुहम्मद जवादुल्लाह

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 14, 2023, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.