ETV Bharat / sports

दो बार के ओलंपियन दीपांकर भट्टाचार्जी की ब्रेन सर्जरी होगी

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:32 PM IST

बीएआई ने कहा, ''दो बार के ओलंपियन और राष्ट्रीय चैंपियन दीपांकर भट्टाचार्जी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 4 फरवरी को उनके ब्रेन की सर्जरी की जाएगी.''

Dipankar Bhattacharjee
Dipankar Bhattacharjee

नई दिल्ली: दो बार ओलंपिक खेल चुके बैडमिंटन खिलाड़ी दीपांकर भट्टाचार्जी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित पाए गए हैं. गुरुवार को मुंबई में उनके ब्रेन की सर्जरी होगी. भट्टाचार्जी को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी होगी. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने यह जानकारी दी.

बीएआई ने एक ट्वीट में कहा, दो बार के ओलंपियन और राष्ट्रीय चैंपियन दीपांकर भट्टाचार्जी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 4 फरवरी को उनके ब्रेन की सर्जरी की जाएगी.

1 फरवरी, 1972 को असम में जन्मे भट्टाचार्जी ने 1992 के बार्सिलोना और 1996 के अटलांटा ओलंपिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामे्ट्स में देश का प्रतिनिधित्व किया.

49 वर्षीय तीन बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं और दो बार उपविजेता रहे हैं. बार्सिलोना ओलंपिक में, वह प्री-क्वार्टर तक पहुंचे थे.

बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में बहाल होंगे घरेलू टूर्नामेंट: BAI

साल 2004 में उन्होंने खेल से संन्यास लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.