ETV Bharat / sports

प्रणॉय ने दर्द के बावजूद क्रिस्टी को हराकर उलटफेर किया

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:39 AM IST

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने पसलियों में दर्द और कंधे की चोट के बावजूद बुधवार को विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

HS Prannoy
HS Prannoy

बैंकॉक: एच एस प्रणॉय ने पुरुष एकल के इस मैच में गजब की दृढ़ता दिखायी और शारीरिक तौर पर असहज महसूस करने के बावजूद अपनी एकाग्रता बनाए रखी. उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करके एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में क्रिस्टी पर 18-21, 21-16, 23-21 से जीत दर्ज की.

देखिए वीडियो

ये पिछले चार प्रयासों में इंडोनिशया के खिलाड़ी पर प्रणॉय की पहली जीत है. उनका अगला मुकाबला मलेशिया के डेरेन लियु से होगा. प्रणॉय ने मैच के बाद कहा, ''मुझे आज की अपनी जीत पर गर्व है. मैं पसली में दर्द के कारण पिछले कुछ दिनों से अभ्यास नहीं कर पाया था. आज मैं केवल कोर्ट पर बने रहना चाहता था और मुझसे कोई अपेक्षा भी नहीं की जा रही थी.''

बी साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत के हटने के बाद एकल में अब प्रणॉय और समीर वर्मा पर ही भारतीय दारोमदार टिका है. प्रणीत कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाए गए हैं जिससे उनके साथ एक कमरे में रहने वाले श्रीकांत को भी टूर्नामेंट से हटना पड़ा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए साई प्रणीत, थाईलैंड ओपन से हटे

अन्य भारतीयों में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने न्यूजीलैंड के ओलिवर लेडन डेविस और अभिनव मनोता को 23-21, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी हालांकि जर्मनी की लिंडा एफलर और इसाबेल हर्टरिच से 11-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गयी.

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.