ETV Bharat / sports

स्विस ओपन: किदाम्बी श्रीकांत ने समीर वर्मा को हराया

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:33 PM IST

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को हमवतन समीर वर्मा की चुनौती समाप्त करते हुए स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत से शुरू किया.

Srikanth beats Sameer Verma
Srikanth beats Sameer Verma

बासेल: चौथे वरीय किदाम्बी श्रीकांत ने 2015 में ये खिताब जीता था, उन्होंने पुरूष एकल के शुरूआती दौर के मैच में एक घंटे से थोड़ा ज्यादा समय तक चले कड़े मुकाबले में 2018 के विजेता समीर को 18-21 21-18 21-11 से शिकस्त दी.

अब दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी का सामना फ्रांस के थॉमस रूक्सेल और कनाडा के जियाडोंग शेंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

BAI media
बैडमिंटन इंडिया का ट्वीट

बीती रात सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने शुरूआती दौर में इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमैनुअल विदजाजा की दूसरी वरीय और विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की जोड़ी को 21-18 21-10 से हराकर उलटफेर किया.

पिछले एक महीने से नये विदेशी कोच माथियास बो के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही सात्विक और अश्विनी की जोड़ी की भिड़ंत अब एक अन्य इंडोनेशियाई जोड़ी - रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटायस मेंटारी - से होगी.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: करसन घावरी ने कहा- मोटेरा, चेन्नई की पिचें सब्जियां उगाने वाले खेतों की तरह हैं

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि इंग्लैंड के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 39 मिनट में 18-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.