ETV Bharat / sports

साइना, श्रीकांत ने ओरलियांस मास्टर्स में जीत से शुरूआत की

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:01 PM IST

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने बुधवार को महिला एकल के शुरूआती दौर में आयरलैंड की रशेल डाराग को सीधे गेमों में पराजित कर ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत से शुरू किया.

Saina Nehwal
Saina Nehwal

पेरिस: चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने चौथे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की मुहिम के अंतर्गत रैंकिंग प्वाइंट हासिल करने के लिए बेताब है, उन्होंने महज 21 मिनट में रशेल को 21-9 21-5 से शिकस्त दी. अब उनका सामना फ्रांस की मैरी बैटोमीन से होगा.

साइना ने जांघ की चोट के कारण पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर में हटने का फैसला किया था. शीर्ष भारतीय पुरूष खिलाड़ी और नंबर एक वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन अजय जयराम को 25 मिनट में 21-15 21-10 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

Saina Nehwal
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल

पहले दौर में श्रीकांत को बाई मिली थी जबकि अजय ने साथी भारतीय आलाप मिश्रा को 19-21 23-21 21-16 से पराजित किया था. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने आस्ट्रिया के डोमिनिक स्टिपसिट्स और सेरेना यू यियोंग को 21-7 21-18 से मात दी. अब भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्क के निकलास नोहर और अमाली मागेलंड की जोड़ी से होगा.

ये भी पढ़ें- Watch: नोजोमी ओकुहारा ने जीता ऑल इंग्लैंड महिला ओपन का खिताब

महिला एकल क्वालीफिकेशन से मुख्य ड्रा में पहुंची इरा शर्मा ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को 12-21 21-14 21-17 से हराया और अब उनकी भिड़ंत बुल्गारिया की मारिया मितसोवा से होगी. मंगलवार को भारत के किरण जार्ज ने नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ को शुरूआती दौर में 13-21 21-18 22-20 से हराकर उलटफेर किया जो पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.

मिथुन मंजूनाथ ने फ्रांस के लुकासा क्लेयरबोट को 21-14 21-10 से हराया जबकि शुभंकर डे शुरूआती दौर में डेनमार्क के दितलेव जेगर होम से 17-21 13-21 से हार गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.