ETV Bharat / sitara

'Lock Upp' में मिलिंद सोमन की एंट्री? कंगना रनौत के अत्याचारी खेल में होंगे शामिल!

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 12:57 PM IST

शो 'लॉक अप' पूरी तरह से लड़ाई का अड्डा बन चुका है. शो में 14वें कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है. शो में यह एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. कंगना के 'लॉक अप' में 14वें कंटेस्टेंट के लिए मशहूर पर्सनैलिटी मिलिंद सोमन का नाम सामने आ रहा है.

Lock Upp
मिलिंद सोमन

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबाक' कंगना रनौत का पहला रियलिटी शो 'लॉक अप' पूरी तरह से लड़ाई का अड्डा बन चुका है. कंगना की जेल में कैद कंटेस्टेंट्स जरा-जरा सी बात पर एक दूसरे को खाने के लिए दौड़ रहे हैं. जेल के हालात बहुत खराब हो चुके हैं और इस बीच शो को लेकर एक धमाकेदार खबर आई है. गौरतलब है कि शो में 14वें कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है. शो में यह एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. कंगना के 'लॉक अप' में 14वें कंटेस्टेंट के लिए मशहूर पर्सनैलिटी मिलिंद सोमन बताए जा रहे हैं.

'Lock Upp'
'लॉक अप'

सामने आ रहा मिलिंद सोमन का नाम

मेकर्स ने ऑफिशियल साइट पर 14वें कंटेस्टेंट का एलान किया है, लेकिन यह कंटेस्टेंट कौन हैं, जो कंगना की जेल में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने जा रहा है, इसका खुलासा अगले एपिसोड में हो पाएगा. मेकर्स ने इस कंटेस्टेंट के चेहरे पर नकाब लगाकर इसकी दो तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'कौन है यह नया 14वां खिलाड़ी, जो खेलेगा अत्याचारी खेल, इन दा बैडेस जेल...वॉच आउट'.

वहीं, शो के 14वें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के लिए मिलिंद सोमन का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें, लॉक अप 13 कंटेस्टेंट के बीच का खेल है, जिसमें एक कंटेस्टेंट स्वामी चक्रपाणि शो के पहले हफ्ते ही कंगना की जेल से छूट चुके हैं. वहीं, इस हफ्ते के लिए करणवीर बोहरा पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई है.

शो में अन्य 'कैदियों' में निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, बबीता फोगाट जैसे सेलेब्स शामिल हैं. करणवीर बोहरा एक टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्होंने 10 से अधिक रियलिटी शो किए हैं. लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.

ये भी पढे़ं : कंगना रनौत के शो 'Lock Upp' में इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा समेत भिड़ रहे ये 13 कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स

Last Updated : Mar 12, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.