ETV Bharat / sitara

शूटिंग के लिए अपना मेकअप खुद कर रहीं परिधि शर्मा

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:06 PM IST

परिधि शर्मा इन दिनों लॉकडाउन के बाद शूटिंग पर वापस जाने लगी हैं. जिसके कारण वह बहुत खुश हैं और उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के तहत सावधानी बरतते हुए अभिनेत्री अपने कैरेक्टर के लिए अपना मेकअप खुद ही कर रही हैं.

covid19 effect, paridhi sharma turns make-up artist
Image Courtesy : IANS

मुंबई : अभिनेत्री परिधि शर्मा 'जग जननी मां वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की' की शूटिंग के लिए सेट पर वापस आने से बहुत खुश हैं.

हालांकि वह कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए हर संभव एहतियात भी बरत रही हैं. वह अपने साथ घर का बना खाना ले जा रही हैं. वह अपना मेकअप भी कर रही हैं.

उन्होंने बताया, "सभी लोगों की तरह मैं भी शूटिंग पर वापस आने को लेकर सतर्क थी. इस बात से बड़ी राहत मिली कि हमारी शूटिंग जहां हो रही है, वह इलाका ग्रीन जोन के अंतर्गत है. क्रू मेंबर्स भी ग्रीन जोन से आ रहे हैं."

वह आगे कहती हैं, "एहतियात के तौर मैं अपना खाना-पानी खुद लेकर आती हूं. सैनेटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हूं. मेकअप आर्टिस्ट पीपीई किट पहने होते हैं. किसी भी जोखिम से बचने के लिए मैंने अपना मेकअप खुद करना शुरू कर दिया है."

परिधि ने हाल ही में अभिनेत्री पूजा बनर्जी की जगह ली थी. पूजा ने निजी कारणों के चलते शो छोड़ दिया था.

पढ़ें : ट्विटर पर नहीं हैं सुशांत के पिता, फेक अकाउंट से हो रही सीबीआई जांच की मांग

इस धारावाहिक के नए एपिसोड 13 जुलाई से स्टार भारत पर प्रसारित होंगे.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.