ETV Bharat / sitara

बिग बॉस 13 : आसिम के पक्ष में ट्विटर ट्रेंड में हुई थी हेरफेर?

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 7:57 PM IST

'बिग बॉस 13' के चर्चित खिलाड़ी आसिम रियाज शुरू से ही सोशल मीडिया पर छाए रहे, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली लेकिन फैंस ने उनकी खूब सराहना की. अब एक ट्विटर पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने बड़े सेलिब्रिटीज से रिक्वेस्ट करके आसिम रियाज को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाया है.

ETVbharat
बिग बॉस 13 : आसिम के पक्ष में ट्विटर ट्रेंड में हुई थी हेरफेर?

मुंबई: 'बिग बॉस 13' के रनर-अप रहे आसिम रियाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स में से एक रहे थे. अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनके समर्थन में ट्विटर के ज्यादातर ट्रेंड प्लानिंग के तहत बनाए गए थे.

आसिम भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से रह गए लेकिन उन्होंने दिल जीते और अपनी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई. यहां तक कि जब वह घर के भीतर थे, ट्विटर पर हर रोल अलग-अलग ट्रेंड उनके समर्थन में चलते रहते थे.

अब एक ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि वे मशहूर हस्तियों से आग्रह करते थे कि आसिम के पक्ष में पोस्ट करें और उनके नाम पर ट्रेंड बनाए.

पोस्ट में कहा गया, 'मशहूर हस्तियों और आधिकारिक अकाउंट्स से ट्रैंड के लिए कैसे अनुरोध करके ट्वीट्स करवानी पड़ती थी इस एहसान फरामोश आसिम के लिए (अगर जानना हो, तो) मेरी इंस्टाग्राम की स्टोरी देखें.'

पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर लॉन्च : देरी से पहुंचने पर अजय-अक्की के साथ दीपिका ने भी ली रणवीर की क्लास

स्टोरी में स्क्रीनशॉट्स भी दिए गए जिसमें कमाल आर खान और सलिल आनंद जैसे सेलेब्स के संदेश देखे जा सकते हैं. #आसिम ट्रेंड में लाने के लिए उनसे आसिम के समर्थन में ट्वीट करने के लिए आग्रह किया गया है.

टीवी स्टार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नान्डीज के साथ नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं.

आसिम और जैकलीन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर नये म्यूजिक वीडियो से संबंधित कई पोस्ट साझा किए, जिनमें से एक-दो में दोनों सेलेब्स डांस प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 3, 2020, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.