ETV Bharat / sitara

अनीता हसनंदानी ने बेटे को दिया जन्म, हॉस्पिटल से वायरल हो रही है फोटो

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:41 PM IST

अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी माता-पिता बन गए हैं. मंगलवार की शाम को अनीता हसनंदानी ने बेटे को जन्म दिया. उनके पति रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी शेयर की है.

Anita Hassanandani blessed with baby boy
अनीता हसनंदानी ने बेटे को दिया जन्म, हॉस्पिटल से वायरल हो रही है फोटो

मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी माता-पिता बन गए हैं. मंगलवार की शाम को अनीता हसनंदानी ने बेटे को जन्म दिया. उनके पति रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी शेयर की है.

रोहित ने अपनी गर्भवती पत्नी अनीता के प्रेगनेंसी फोटोशूट से फोटो शेयर की है. इसमें अनीता बेड पर लेटी हुई हैं और रोहित उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में लिखा है कि 'इट्स ए ब्वॉय ' इस फोटो के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा है, 'ओह ब्वॉय!'

नए पैरेंट्स को इंडस्ट्री के उनके सहयोगी और प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं, साथ ही नवजात बच्चे के लिए अपना प्यार भेज रहे हैं.

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर ने अनीता- रोहित को बधाई दी.

वहीं अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'अनीता और रोहित को हार्दिक बधाई. आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं. करणवीर बोहरा ने कमेंट किया, 'वाह..बधाई!'

इनके अलावा मानवी गगरू, हिना खान, बरखा सेनगुप्ता, भारती सिंह, अंकिता भार्गव, अनिरुद्ध दवे, नकुल मेहता, किश्वर मर्चेंट, बानी जे, मधुरिमा तुली ने भी कपल को बधाइयां दीं हैं.

पढ़ें : बिग बॉस 14 : क्या शो से बाहर हुए अभिनव शुक्ला?

इसी बीच रोहित द्वारा शेयर की गई अस्पताल के कमरे की फोटो वायरल हो गई है. इस फोटो में अनीता बिस्तर पर लेटी हुईं हैं और अपने पति रोहित का हाथ पकड़े हुए हैं, जो उनके बगल में बैठे हुए हैं. रोहित ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'लव यू, बेबी. अब तक के सबसे खूबसूरत पल.'

हॉस्पिटल से अनीता हसनंदानी की वायरल फोटो
हॉस्पिटल से अनीता हसनंदानी की वायरल फोटो

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.