ETV Bharat / sitara

Indian Women Hockey Team का ओडिशा सीएम कनेक्शन, 3 साल पहले पड़ी इस सफलता की नींव

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:55 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 2:19 AM IST

Tokyo Olympics 2020, Tokyo Olympics
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पुरुष टीम ने जहां 49 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो महिला हॉकी टीम पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है. एक तरफ जहां खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को बधाई देने वालों का तांता लग गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

हैदराबाद: कहते हैं कि काम ऐसे करो कि दाएं हाथ से करो तो बाएं को भी पता न चले...कुछ करने के लिए शोर मचाने की जरूरत नहीं, बुलंद हौसलों का होना जरूरी होता है...ये हैं तो चंद लाइनें, पर ये सोमवार को सच साबित हुईं. होती भी क्यों नहीं, 3 साल पहले शुरू हुई मेहनत को अब रंग जो लाना था. हुआ भी कुछ ऐसा ही जब वर्ल्ड रैंकिग में दसवें नंबर की भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team ) चौथे नंबर की अपनी प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलियाई टीम के दांत टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में खट्टे कर रही थी.

तो एक शख्स वहां से 5386 किलोमीटर दूर उड़ीसा में टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाए मैच देख रहा था. जी हां! सही पकड़े हैं... वो शख्स कोई और नहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं. तभी तो जब महिला हॉकी टीम ने नामुमकिन को मुमकिन किया, तो ओडिशा के सीएम की खुशी देखने लायक थी.

  • Congratulations Indian Women's #Hockey Team on the spectacular win over Australia to seal the semifinal berth in #Tokyo2020. What a terrific game the team played against Australia! Keep the momentum going and wish the team best of luck. #Cheer4India pic.twitter.com/mIPv3lo20a

    — Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोमवार सुबह हर भारतीय अपनी दिनचर्या शुरू कर रहा था और किसी को जो उम्मीद नहीं थी वो कर दिखाया भारतीय महिला हॉकी टीम की शेरनियों ने. टीम ने 60 मिनट के मैच में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम के हर शॉट और रणनीति को बेकार कर दिया और मैच के 22वें मिनट में एकमात्र और निर्णायक गोल करके इंडियन टीम की गुरजीत कौर ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया.

फिर क्या था हर तरफ बधाइयों का तांता लग गया और 14 साल पहले ऐसी ही सफलता पर बनी फिल्म के हीरो शाहरुख खान से लेकर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य ने बधाई दी.

Tokyo Olympics 2020, Tokyo Olympics
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

पढ़ें: Tokyo Olympics 2020, Day 11: कमलप्रीत कौर ने किया निराश, मेडल राउंड में चूकी

इन बधाई देने वालों में एक शख्स ऐसा भी था जिसने बेजान भारतीय हॉकी मुख्य रूप से महिला हॉकी को संजीवनी दी. ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में सादगी के साथ बधाई दी. लेकिन उनका शुभकामना संदेश बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने किया जो काबिल-ए-तारीफ काम है.

ओडिशा के सीएम का हॉकी से है पुराना याराना

दरअसल, नवीन पटनायक का भारतीय हॉकी टीम से लगाव कितना है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह पूरा मैच देखते हैं. सोमवार को भी भारतीय महिला हॉकी टीम के क्वार्टर फाइनल का पूरा मैच उन्होंने खड़े रहकर ही देखा और हर गोल पर तालियां बजाते रहे. ओडिशा की सीएम नवीन पटनायक सरकार ने इंडियन हॉकी को साल 2018 से मुफलिसी के दौर से उबारा. भारतीय हॉकी की दोनों टीमों (महिला-पुरुष) को राज्य सरकार न सिर्फ स्पॉन्सर कर रही है, बल्कि वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग, रिहैब फैसिलिटी, प्रैक्टिस पिच और टूर्नामेंट्स के जरिए उसको पाल-पोस रही है.

यह पहली बार है जब एक राज्य सरकार राष्ट्रीय खेल की नेशनल टीम को स्पॉन्सर कर रही है. आमतौर पर राज्य सरकारें नेशनल टीम को स्पॉन्सर नहीं करती हैं. ओडिशा सरकार ने 2018 में हॉकी इंडिया के साथ 5 साल का करार किया और सभी स्तर की नेशनल टीमें- जूनियर, सीनियर, मेंस और विमिन के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की डील तय की.

Last Updated :Aug 3, 2021, 2:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.