ETV Bharat / sitara

स्मृति ईरानी ने इंस्टा पर शेयर किया मन-डे मंत्र, बोलीं- ईयररिंग, नोज पिन पहनो या ना पहनो लेकिन....

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 7:56 PM IST

स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर किया है. इस फोटो के जरिए से वे लोगों कर एक संदेश पहुंचाना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये आइडिया लोगों को काफी पसंद किया जा रहा.

स्मृति ईरानी ने इंस्टा पर शेयर किया
स्मृति ईरानी ने इंस्टा पर शेयर किया

हैदराबाद: टेलीविजन से लेकर राजनीति तक की खास पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी. इस शो के जरिए से वे घर-घर पॉपुलर हो गईं थीं. वहीं इन दिनों वह केंद्रीय मंत्री हैं. हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक कोलाज फोटो शेयर किया है. इस फोटो के जरिए से वे लोगों कर एक संदेश पहुंचाना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये आइडिया लोगों को काफी पसंद किया जा रहा

स्मृति ईरानी लगातार अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक कोलाज फोटो शेयर किया है. इस कोलाज में तीन अलग तस्वीरें नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वे ईयररिंग पहने नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में वे नोज पिन पहनी दिखाई दे रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में वे मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं. इस कोलाज को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं, 'मन-डे मंत्र- ईयररिंग, नोज पिन पहनो या ना पहनो मास्क जरूर पहनो, क्योंकि अब भी दो गज की दूरी मास्क है जरूरी.'

स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने कमेंट कर तारीफ की है. वहीं यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मैम आपने इस शानदार तस्वीर से एक बेहद ही शानदार मैसेज दिया है.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा, 'बिल्कुल सही कह रही हैं आप फैशन नहीं जान है जरूरी' आपको बता दें कि मॉडल से एक्ट्रेस बनी स्मृति ईरानी ने 2001 में जुबिन ईरानी से शादी कर ली थी उनके दो बच्चे हैं बेटा जौहर और बेटा जोइश.

बीते दिनों एकता कपूर के वीडियो को किया था रिएक्ट

वेब सीरीज की शूटिंग के लिए इन दिनों एकता कपूर मसूरी में है, वे लोकेशन की तलाश कर रही है. एकता कपूर ने अपने मसूरी दौरे के दौरान शहर के माल रोड, लाल टिब्बा एवं सिस्टर बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने अपने शहर भ्रमण के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की थी. इस दौरान केंद्रिय मंत्री स्मृति इरानी ने उनके कैप्शन पर लिखा-'हे भगवान' वही दूसरी तरफ एक्टर रोनित बोस रॉय ने लिखा - Hehehehehehe! कर रिएक्ट किया था.

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ग्रीन साड़ी में करवाया फोटोशूट, प्यार बरसा रहे फैंस

स्मृति ईरानी का परिचय

स्मृति ज़ुबिन ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ही शिक्षा ग्रहण की. वे सौंदर्य प्रसाधनों के प्रचार से लेकर मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी भी बनीं. मॉडलिंग में प्रवेश करने से पहले, वह मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस और क्लीनर के पद पर कार्य कर चुकी हैं, बाद में स्मृति ईरानी मुंबई चली गई, जहां उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी' का केन्द्रीय किरदार निभाया और चर्चित हुईं.

उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही पैसा कमाना शुरू कर दिया था और सौंदर्य प्रसाधन के प्रचार करने लगी थी. रूढ़ीवादी पंजाबी-बंगाली परिवार की तीन बेटियों में से एक स्मृति ने सारी बंदिशें तोड़कर ग्लैमर जगत में कदम रखा. उन्होंने 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन फाइनल तक मुकाम नहीं बना पाईं. इसके बाद स्मृति ने मुंबई जाकर अभिनय के जरिए अपनी किस्मत बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.