ETV Bharat / sitara

शादी की 12वीं सालगिरह पर शिल्पा शेट्टी ने पति को याद दिलाया 12 साल पुराना वादा

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 12:30 PM IST

शिल्पा शेट्टी की शादी को 12 साल हो गए हैं .इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक बहुत ही प्यारभरा नोट अपने पति राज कुंद्रा के लिए लिखा है.

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

हैदराबाद: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की शादी को आज 12 साल हो गए हैं और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक बहुत ही प्यार भरा नोट अपने पति राज कुंद्रा के लिए लिखा है. साथ में शादी की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने अपने दिल की बातें खुलकर सामने रखी हैं. शिल्पा ने लिखा है, '12 साल पहले आज ही के दिन और इसी पल, हमने एक-दूसरे से एक वादा किया था कि हम सुख-दुख में साथ रहेंगे. मुश्किल वक्त को साथ मिलकर सहेंगे. प्यार और भगवान में विश्वास रखेंगे कि वो हमें रास्ता दिखाएं।'

फोटो- शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से
फोटो- शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम से

'दिन-ब-दिन, कंधे से कंधा मिलाकर हम इस वादे को पूरा करते रहेंगे. 12 साल पूरे हो गए हैं और आगे नहीं गिन रही हूं. हैपी ऐनिवर्सरी कुकी। हमारी जिंदगी में कई इंद्रधनुष, खुशी, माइलस्टोन्स और हमारे बच्चों के लिए चीयर्स। उन सभी शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद, जो हर सुख-दुख और मुश्किल वक्त में हमारे साथ रहे।'

शिल्पा शेट्टी ने जो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, उसमें राज कुंद्रा उन्हें मंगलसूत्र पहनाते और सिंदूर लगाते हुए देखे जा सकते हैं. बिपाशा बसु, सुनील शेट्टी, टेरेंस लुईस और राखी सावंत जैसे सितारों ने भी शिल्पा और राज को सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं.

सोशल मीडिया से दूर हैं राज कुंद्रा

जमानत पर बाहर आने के बाद से ही राज कुंद्रा सोशल मीडिया से दूर हैं, लेकिन कुछ दिन पहले राज कुंद्रा को शिल्पा शेट्टी को हिमाचल प्रदेश के एक मशहूर मंदिर में साथ देखा गया था. दोनों वहां कांगड़ा स्थित मां बगलामुखी के दर्शन के लिए गए थे.

ये भी पढ़ें: पति संग शिल्पा शेट्टी ने इस मंदिर में की तांत्रिक पूजा

साल 2009 में हुई थी शादी

शिल्पा शेट्टी ने फरवरी 2009 में राज कुंद्रा से सगाई की थी और उसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध गईं. आज शिल्पा और राज दो प्यारे बच्चों-बेटा वियान और बेटी समीशा के पैरंट्स हैं. बीते कुछ महीने शिल्पा और राज कुंद्रा के लिए बेहद कष्ट भरे रहे. राज कुंद्रा कुछ महीने पहले पॉर्नोग्राफी केस को लेकर विवादों में आ गए, जिसके बाद उन्हें 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर लिया था. राज कुंद्रा को कई दिन जेल में गुजारने पड़े. उन्हें सितंबर 2021 में 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: लौकी तोड़ते एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो, यूजर बोला- 'आप बहुत प्यारी हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.