ETV Bharat / sitara

'गरबे की रात' सॉन्ग के लिए राहुल वैद्य को मिल रही जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 1:45 PM IST

राहुल वैद्य इन दिनों मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे है. दरअसल, हाल ही सिंगर राहुल वैद्य का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'गरबे की रात' रिलीज हुआ है. इस गाने में 'श्री मोगल मां' का जिक्र है. जिन्हें गुजरात में पूजा जाता है.

राहुल वैद्य  राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

हैदराबाद: 'बिग बॉस 14' में नजर आए सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही अपना नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग 'गरबे की रात' रिलीज किया, इस दौरान उनके इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस गाने को राहुल और निया शर्मा पर फिल्माया गया है, लेकिन इसी गाने के कारण राहुल वैद्य मुश्किल में फंस गए हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दरअसल इस गाने में 'श्री मोगल मां' का जिक्र है. जिन्हें गुजरात में पूजा जाता है. लेकिन गाने में मोगल मां का जिक्र उनके कुछ भक्तों को पसंद नहीं आया है.

इसी वजह से राहुल वैद्य को बहुत सारे धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. फोन पर कुछ लोग राहुल वैद्य से 'गरबे की रात' गाने से मोगल मां का नाम हटाने के लिए कह रहे हैं तो वहीं कुछ इस गाने पर बैन लगाने की बात कर रहे हैं. राहुल वैद्य के स्पोक्सपर्सन ने इस बात की पुष्टि की है.

राहुल के स्पोक्सपर्सन ने कहा, यह बिल्कुल सच है. बीती रात से ढेरों फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जिनमें राहुल को जान से मारने, पीटने, उन्हें गिरफ्तार करवाने और एफआईआर दर्ज करवाने आदि के बारे में बोल रहे हैं. हम बताना चाहते हैं कि गाने में हमने मोगल मा के नाम का जिक्र बेहद सम्मान और श्रद्धा के साथ किया है और किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई है. लेकिन इस बात को समझते हुए कि एक खास वर्ग के लोगों को इस गाने में देवी मां मोगल के नाम का इस्तेमाल अच्छा नहीं लगा है, इसका हम सम्मान करते हैं और इसे सुधारने की अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं।'

गलती सुधारने के लिए मांगा वक्त

स्पोक्सपर्सन ने आगे कहा, 'जिस किसी को भी इस गाने में मां मोगल के नाम के इस्तेमाल से आपत्ति, उनसे हम गुजारिश करते हैं कि हमें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए. जिस प्लैटफॉर्म पर हमने गाना रिलीज किया है, उस पर भी इस गलती को सुधारने में कुछ दिन लगेंगे. हम उन सभी की भावनाओं और चिंता का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भी यह बात उठाई है. इस गलती को सुधारने के लिए हम पूरी लगन से काम कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नही खाई थी पेन किलर ?

बता दें कि 'गरबे की रात' गाने को राहुल वैद्य और भूमि त्रिवेदी ने गाया है. इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया है. इसके प्रमोशन के लिए राहुल वैद्य और निया शर्मा 'बिग बॉस 15' में भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

(इनपुट- ANI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.