ETV Bharat / sitara

कोरोना के बावजूद 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3' और 'द सुसाइड स्क्वाड' होगी तयशुदा वक्त पर रिलीज

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:28 PM IST

कोरोना वायरस प्रभाव की वजह से दुनिया भर की फिल्में रीशेड्यूल की जा रही है, लेकिन लगता है कि 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी 3' और 'सुसाइड स्कवाड' के साथ ऐसा बिलकुल नहीं होगा. फिल्म निर्माता ने एक फैन को जवाब देते हुए बताया कि वे शेड्यूल से आगे चल रह हैं इसलिए कोई दिक्कत नहीं होने वाली है.

ETVbharat
कोरोना के बावजूद 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3' और 'द सुसाइड स्क्वाड' होगी तयशुदा वक्त पर रिलीज

लॉस एंजेलिस: फिल्म निर्माता जेम्स गन का कहना है कि दुनियाभर में कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से उनकी फिल्मों 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3' और 'द सुसाइड स्क्वाड' में देरी नहीं होगी.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देने के दौरान गन ने फिल्मों के स्टेटस के बारे में खुलासा किया.

उन्होंने कहा कि वार्नर ब्रदर्स और डीसी कॉमिक्स के लिए नई 'सुसाइड स्क्वाड' फिल्म प्लान के तहत 6 अगस्त 2021 को रिलीज होगी.

गन ने कहा, 'फिलहाल 'द सुसाइड स्क्वाड' की रिलीज को टालने का कोई वजह नजर नहीं आ रहा है. हम शेड्यूल पर या उससे आगे चल रहे हैं. हम बहुत भाग्यशाली थे जो हमने क्वारंटाइन से पहले ही शूट पूरा कर लिया था और घरों से एडिटिंग की तैयारी कर ली थी.'

उन्होंने 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल 3' के लिए भी यही कहा, हालांकि इसकी अभी रिलीज की तारीख तय नहीं की गई है.

उन्होंने कहा, 'फिलहाल 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3' के लिए भी हम वही कह रहे हैं, जो कोरोना वायरस के पहले कह रहे थे.'

पढ़ें- मीका स‌िंह संग 'क्वारंटाइन लव' पर आया चाहत खन्ना का रिएक्शन, बोलीं- ये सब तो...

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.