ETV Bharat / sitara

एल्बम 'उप्स! .. आई डिड इट अगेन' के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं ब्रिटनी स्पीयर्स

author img

By

Published : May 17, 2020, 7:59 PM IST

सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स आज अपने एल्बम 'उप्स! .. आई डिड इट अगेन' के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके एल्बम और इंटरव्यू की झलकियां देखने को मिलीं.

Britney Spears thanked fans for their support
एल्बम 'उप्स! .. आई डिड इट अगेन' के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं ब्रिटनी स्पीयर्स

लॉस एंजेलिस : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपने दूसरे एल्बम 'उप्स! .. आई डिड इट अगेन' के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनका साथ देते रहने के लिए धन्यवाद दिया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय सिंगर ने शनिवार के दिन इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए हिट एल्बम की एनिवर्सरी मनाई. उनकी पोस्ट में म्यूजिक वीडियो और इंटरव्यू के वीडियो क्लिप का संकलन था, जो उन्होंने एल्बम बनाने और प्रचार करने के दौरान की थी.

स्पीयर्स ने वीडियो के साथ लिखा कि जिसने भी इसे बनाया उनका शुक्रिया.

उन्होंने कहा, "उप्स! एल्बम .. के बीस साल बाद मैंने जो एंटीसिपेशन महसूस किया वह खुश कर देने वाला था. मेरी सभी अपेक्षाओं से यह परे था और इसके लिए आप दोस्तों को धन्यवाद. मेरा साथ देते रहने के लिए आपका धन्यवाद. मैं एक खुशकिस्मत लड़की हूं."

'उप्स! ..आई डिड इट अगेन ' 16 मई 2000 को रिलीज हुआ था.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.