ETV Bharat / sitara

ब्रिटनी स्पीयर्स ने 2016 के गाने 'मूड रिंग' को फिर से किया रिलीज

author img

By

Published : May 29, 2020, 8:50 PM IST

रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगल 'मूड रिंग' चार सालों में ब्रिटनी स्पीयर्स का पहला म्यूजिकल रिलीज है. वह इस बात की घोषणा करने को लेकर रोमांचित थी कि अब गाना स्ट्रीम करने के लिए हर जगह उपलब्ध है.

Britney re-releases her 2016 song Mood ring
Britney re-releases her 2016 song Mood ring

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने सिंगल 'मूड रिंग' को ड्रॉप कर दिया है जो मूल रूप से 2016 के उनके एल्बम 'ग्लोरी' में बोन्स गाने के रूप में फीचर हुआ था. यह सिर्फ जापान में रिलीज हुआ था.

रिपोर्ट के मुताबिक, चार सालों में ब्रिटनी स्पीयर्स का यह पहला म्यूजिकल रिलीज है. वह इस बात की घोषणा करने को लेकर रोमांचित थी कि अब गाना स्ट्रीम करने के लिए हर जगह उपलब्ध है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'मूड रिंग' का स्निपेट साझा किया.

उन्होंने लिखा, "इसे अलग उद्देश्य से रिलीज किया क्योंकि हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया था. आप दोस्त एक नया एल्बम कवर चाहते थे तो यह रहा."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.