ETV Bharat / sitara

ब्रिटनी स्पीयर्स का Conservatorship खत्म, 13 साल बाद मिली फैसले लेने की आजादी

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 10:26 AM IST

अब तक ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता के कंजरवेटरश‍िप के अधीन थीं, जिसके तहत उनके पिता जेम्स, ब्रिटनी के प्रोफेशनल, सोशल और फाइनेंस‍ियल सभी फैसले लेते थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ब्रिटनी के वकील मैथ्यू रोजेनगार्ट ने इस फैसले के बाद एक न्यूज कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें उन्होंने कंजरवेटरश‍िप खत्म होने की खबर साझा की.

ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी स्पीयर्स

लॉस एंजिलस: हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को 13 साल बाद अपने पिता जेम्स स्पीयर्स के अधीन कंजरवेटरश‍िप से आजादी मिल गई है. लॉस एंजेल‍िस काउंटी सुप‍ीर‍ियर कोर्ट के जज ब्रैंडा पेनी ने पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के कंजरवेटरश‍िप को खत्म करने का फैसला सुनाया.

अब तक ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता के कंजरवेटरश‍िप के अधीन थीं, जिसके तहत उनके पिता जेम्स, ब्रिटनी के प्रोफेशनल, सोशल और फाइनेंस‍ियल सभी फैसले लेते थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ब्रिटनी के वकील मैथ्यू रोजेनगार्ट ने इस फैसले के बाद एक न्यूज कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें उन्होंने कंजरवेटरश‍िप खत्म होने की खबर साझा की.

ब्रिटनी स्पीयर्स का Conservatorship खत्म (वीडियो)

उन्होंने कहा 'आज से ही, कंजरवेटरश‍िप खत्म हो गई है, दोनों ब्रिटनी और उसके इस्टेट के लिए. यह ब्रिटनी स्पीयर्स के लिए यादगार दिन है.' वहीं, ब्रिटनी ने अपने फैंस को ट्वीट कर समय पर साथ देने के लिए आभार जताया.

11
ट्वीट

ब्रिटनी के 60 मिल‍ियन डॉलर पर पिता ने जमा रखा था हक

ब्रिटनी के पिता जेमी पिछले 13 सालों से ब्रिटनी और उनके 60 मिलियन डॉलर की संपत्ति को संभाल रहे थे. सितंबर में कोर्ट ने ब्रिटनी के कंजरवेटरश‍िप से जेमी को सस्पेंड कर दिया था. इस मामले के कोर्ट पहुंचने के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता और परिवार पर आरोप लगाया था कि कंजरवेटरशिप की आड़ में उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है.

11
ब्रिटनी स्पीयर्स

पढ़ें: 'कन्जर्वेटरशिप' से हटने के बाद बोलीं पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स-'कल दो घंटे तक रोती रही'

2008 से चल रहा था कंजरवेटरश‍िप

ब्रिटनी के मेंटल ब्रेकडाउन के बाद साल 2008 से इस कंजरवेटरशिप की शुरुआत हुई थी. ब्रिटनी ने पिता पर मानसिक शोषण, घर में बंद रखने, निजी जीवन में कुछ ना करने देने, पैसों को अपने पास रखने और ब्रिटनी को शादी और बच्चे पैदा ना करने देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अब कंजरवेटरश‍िप खत्म होने पर ब्रिटनी आजाद हैं और अपनी जिंदगी के फैसले वे खुद ले पाएंगी.

ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी स्पीयर्स
Last Updated : Nov 13, 2021, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.