ETV Bharat / sitara

तनुज विरवानी ने वीरेंद्र सहवाग से लिए क्रिकेट टिप्स

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 9:59 PM IST

अमेजन प्राइम पर आने वाले 'इनसाइड एज 2' में नजर आ रहे तनुज विरवानी का कहना है कि इस क्रिकेट ड्रामा सीरीज के लिए उन्होंने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग से टिप्स ली.

Tanuj Virwani Inside Edge 2, Virender Sehwag Inside Edge 2, Amazon Prime Inside Edge 2, Tanuj Sehwag cricket tips, क्रिकेट ड्रामा सीरीज इनसाइड एज 2, वीरेंद्र सहवाग तनुज विरवानी क्रिकेट टिप्स, अमेजन प्राइम इनसाइड एज 2
Tanuj Virwani Inside Edge 2

मुंबई: वर्तमान में क्रिकेट ड्रामा सीरीज 'इनसाइड एज 2' में अपने काम से प्रशंसकों की प्रशंसा पा रहे अभिनेता तनुज विरवानी ने कहा कि भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें टिप्स दी, जिसके चलते उनकी क्रिकेट स्किल्स में सुधार आया.

उन्होंने कहा, "मैं बहुत बड़ा क्रिकेट प्रेमी हूं और खेल में वीरेंद्र सहवाग का प्रशंसक रहा हूं. जब मुझे पता चला कि 'इनसाइड एज 2' के साथ वह जुड़ने वाले हैं, मैं बहुत उत्साहित हो गया क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं."

तनुज ने कहा, "शो में क्रिकेट खेलते वक्त हमने कभी वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया है और जो भी आप मैदान में खेलते हुए देखते हैं वह असल है. मैंने भी बहुत सी टिप्स उनसे ली हैं. वह बहुत अच्छे हैं पर हमारी टांग भी खींचते हैं."

अभिनेता ने कहा, "मेरे शारीरिक हाव-भाव उन्हें पसंद आते हैं. उन्होंने मुझसे कहा है कि मुझे अभिनेता नहीं क्रिकेटर होना चाहिए था. क्योंकि मैं क्रिकेटर नहीं हूं यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने मुझे फुटवर्क पर भी कुछ टिप्स दी."

अमेजन प्राइम पर आने वाले 'इनसाइड एज 2' शो में अंगद बेदी, ऋचा चड्ढा, सपना पब्बी और विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं.इनपुट-आईएएनएस
Intro:Body:

मुंबई: वर्तमान में क्रिकेट ड्रामा सीरीज 'इनसाइड एज 2' में अपने काम से प्रशंसकों की प्रशंसा पा रहे अभिनेता तनुज विरवानी ने कहा कि भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें टिप्स दी, जिसके चलते उनकी क्रिकेट स्किल्स में सुधार आया.

उन्होंने कहा, "मैं बहुत बड़ा क्रिकेट प्रेमी हूं और खेल में वीरेंद्र सहवाग का प्रशंसक रहा हूं. जब मुझे पता चला कि 'इनसाइड एज 2' के साथ वह जुड़ने वाले हैं, मैं बहुत उत्साहित हो गया क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं."

तनुज ने कहा, "शो में क्रिकेट खेलते वक्त हमने कभी वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया है और जो भी आप मैदान में खेलते हुए देखते हैं वह असल है. मैंने भी बहुत सी टिप्स उनसे ली हैं. वह बहुत अच्छे हैं पर हमारी टांग भी खींचते हैं."

अभिनेता ने कहा, "मेरे शारीरिक हाव-भाव उन्हें पसंद आते हैं. उन्होंने मुझसे कहा है कि मुझे अभिनेता नहीं क्रिकेटर होना चाहिए था. क्योंकि मैं क्रिकेटर नहीं हूं यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने मुझे फुटवर्क पर भी कुछ टिप्स दी."

अमेजन प्राइम पर आने वाले 'इनसाइड एज 2' शो में अंगद बेदी, ऋचा चड्ढा, सपना पब्बी और विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.