ETV Bharat / sitara

'बिग बॉस' की रीयूनियन पार्टी में शामिल नहीं हुए सिद्धार्थ और शहनाज

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 6:09 PM IST

'बिग बॉस 13' के सभी प्रतियोगियों ने हाल ही में एक रीयूनियन पार्टी ऑर्गेनाइज की. जिसमें पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह और शेफाली ज़ारीवाला सहित कई कंटेंस्टेंट शामिल हुए. तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, असीम रियाज़, हिमांशी खुराना, रश्मी देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी रीयूनियन पार्टी में उपस्थित नहीं रहे.

Sidharth Shukla, Sidharth Shukla skip 'Bigg Boss' reunion party, Shehnaz Gill skip 'Bigg Boss' reunion party, bigg boss 13, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह, बिग बॉस 13
'बिग बॉस' की रीयूनियन पार्टी में शामिल नहीं हुए सिद्धार्थ और शहनाज

मुंबई : पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह और शेफाली ज़ारीवाला सहित 'बिग बॉस 13' के प्रतियोगियों ने हाल ही में एक मजेदार रीयूनियन किया, जहां सभी एक साथ शामिल हुए.

शेफाली और उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने साथ मिलकर मेजबानी की. विकास गुप्ता और हिंदुस्तानी भाऊ भी एक मजेदार नाइट आउट के लिए गैंग में शामिल हो गए.

हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, सीम रियाज़, हिमांशी खुराना, रश्मी देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी रीयूनियन पार्टी में शामिल नहीं हुए.

इस पार्टी में सभी ने खूब मस्ती मजाक किया और भरपूर एन्जॉय किया.

आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पार्टी के कुछ पलों को साझा किया. जिनमें शेफाली ज़ारीवाला, माहिरा शर्मा, हिंदुस्तानी भाऊ, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं. तस्वीर में पीछे शेफाली के पति पराग त्यागी भी खड़े हैं.

आरती ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'अगर यह तस्वीरें मज़ेदार दिखती हैं, तो मैं कह सकती हूं कि यह केवल पागलपन का एक छोटा हिस्सा है.'

पढ़ें : होली 2020 : बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में दी बधाई

पार्टी के कई वीडियो माहिरा और विशाल द्वारा भी साझा किए गए थे. वह एक-दूसरे के साथ लड़ाई या बहस नहीं कर रहे थे, बल्कि मजे कर रहे थे. साथ ही उन्होंने एक-दूसरे की टांग खिंचाई और डांस भी किया.

इस साल 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने. वहीं असीम रियाज फर्स्ट रनर-अप रहे.

असीम ने 'बिग बॉस 13' में रहते हुए खूब लोकप्रियता हासिल की है. शो में रहते हुए भी आसिम रियाज के हैशटैग ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बनाया था. शो न जीतकर भी लोगों का खूब दिल जीता. बता दें कि बिग बॉस 13 के अलावा असीम रियाज बॉलीवुड फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में भी नजर आ चुके हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.