ETV Bharat / sitara

शत्रुघ्न ने किया बेटी का बचाव, बोले- 'केबीसी की चूक से सोनाक्षी कम हिंदू नहीं हो जाती'

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:39 PM IST

'कौन बनेगा करोड़पति' में हुई गड़बड़ी को लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब बेटी के बचाव में सामने आए हैं. अभिनेत्री को अक्सर केबीसी वाली घटना को लेकर ट्रोल किया जाता है. वेटरन स्टार ने मुकेश खन्ना को भी आड़े हाथ लिया.

ETVbharat
शत्रुघ्न ने किया बेटी का बचाव, बोले- 'केबीसी की चूक से सोनाक्षी कम हिंदू नहीं हो जाती'

मुंबईः शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटी के बचाव में आवाज उठाई, जिन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति 11' में हुई 'रामायण' वाले सवाल में चूक के लिए अक्सर कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है.

पिछले साल सितंबर में बहुत ज्यादा ट्रोल किए जाने के बाद, हाल ही में मुकेश खन्ना ने महाकाव्यों के ज्ञान को लेकर 'दबंग' अभिनेत्री पर निशाना साधा.

'रामायण' और 'महाभारत' धारावाहिकों की टीवी पर वापसी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए, खन्ना ने सोनाक्षी पर कटाक्ष भी किया. उनका उदाहरण देते हुए, मुकेश ने कहा कि ऐतिहासिक धारावाहिकों की वापसी लोगों को मिथ्याशास्त्र के बारे में सिखाएगी.

इस कंट्रोवर्सी पर सोनाक्षी ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके पिता ने इस पर बोलने की ठानी.

मुकेश को जवाब देते हुए अभिनेत्री के पिता ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी को सोनाक्षी से इस बात की चिढ़ है कि उसने रामायण के सवाल का जवाब नहीं दिया. पहले तो उस व्यक्ति को रामायण का ज्ञाता होने की डिग्री किसने दी? और किसने उसे हिंदू धर्म का संरक्षक बनाया?'

'कालीचरण' अभिनेता ने कहा कि सोनाक्षी ऐसी बेटी हैं जिन्हें पाकर कोई भी पिता गर्व करेगा और उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

शत्रुघ्न कहते हैं, 'मैं अपने तीनों बच्चों पर बहुत गर्व करता हूं. सोनाक्षी अपने आप स्टार बनी है. मैंने उसका करियर कभी लॉन्च नहीं किया. वह ऐसी बेटी हैं जिन्हें पाकर कोई भी पिता गर्व करेगा. रामायण के सवाल का जवाब न देने से वह कम अच्छी हिंदू नहीं हो जाती. उन्हें किसी से भी सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.'

पढ़ें- मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर किया तंज, बोले- 'ऐसों के लिए हुआ रामायण-महाभारत का दोबारा प्रसारण'

पिछले सितंबर में सोनाक्षी का केबीसी से एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं दे पाती हैं.

अमिताभ बच्चन पूछते हैं, 'रामायण के मुताबिक, हनुमान किनके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?' जिस पर सोनाक्षी उलझन में पड़ जाती हैं और लाइफलाइन का इस्तेमाल करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.