ETV Bharat / sitara

साहिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे, इस बड़े स्टार ने बर्बाद किया उनका करियर!

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:53 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में होने वाले 'नेपोटिज्म' और स्टार पावर को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसी बारे में अपने अनुभव को बताते हुए 'स्टाइल' अभिनेता साहिल खान ने सलमान और शाहरुख के साथ पुराने मैग्जीन कवर की तस्वीर साझा की और बताया कि इनमें से एक ने उन्हें कई फिल्मों से निकलवा दिया.

sahil khan, SRK, salman khan, ETVbharat
साहिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे, इस बड़े स्टार ने बर्बाद किया उनका करियर!

मुंबई: साहिल खान ने साल 2001 में आई एन. चंद्रा की फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब साहिल ने भी बॉलीवुड को लेकर कुछ बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

साहिल ने इंस्टाग्राम पर एक मशहूर फिल्म मैगजीन की तस्वीर साझा की है, जिसके कवर पेज पर वह, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं.

इसके साथ साहिल अपनी आपबीती का जिक्र करते हुए लिखते हैं, 'बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म 'स्टाइल' के बाद इंडिया के सबसे टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपर स्टार के साथ हो.. मगर उनमें से एक सुपर स्टार को बहुत बुरा लगा. जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था, कमजोर था. फिर भी वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे - और फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया. नाम बड़े और दर्शन छोटे। गेस कीजिए कौन?'

वह आगे लिखते हैं, 'अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका असली चेहरा दिखा दिया. दुनिया के वो लोग न्यू टैलेंट्स से कितना डरते हैं - 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, सिर्फ स्टार सन को ही काम मिलता है - इस बारे में सोचें - आरआईपी सुशांत सिंह राजपूत.'

पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत मामला : पुलिस ने दर्ज किया अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का बयान

साहिल से पहले आयशा टाकिया, रवीना टंडन और कंगना रनौत भी बॉलीवुड में होने वाली गंदी राजनीति पर अपने अनुभव पेश कर चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.