ETV Bharat / sitara

वीडियो कॉल पर मां से खाना बनना सिख रहे हैं तनुज विरवानी

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 5:11 PM IST

Rati agnihotri, tanuj, वीडियो कॉल पर मां रति से खाना बनना सिख रहे हैं तनुज विरवानी, Rati agnihotri teaches son tanuj to cook, रति अग्निहोत्री
वीडियो कॉल पर मां रति से खाना बनना सिख रहे हैं तनुज विरवानी

इस लॉकडाउन में जो जहां पर था वहीं पर सुरक्षित घर के अंदर कैद है. ऐसे में एक-दूसरे से जुड़ने के लिए टेक्नोलॉजी काफी मददगार साबित हो रही है. इसके माध्यम से ही अभिनेता तनुज विरवानी अपनी मां रति अग्निहोत्री से वीडियो कॉल पर खाना बनाना सिख रहे हैं.

मुंबई : अभिनेता तनुज विरवानी इस लॉकडाउन के दौरान अपनी मां रति अग्निहोत्री के हाथ के बने खाने को याद कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले में टेक्नोलॉजी उनके लिए काफी मददगार रही और वह अभिनेत्री से इसके लिए टिप्स ले पा रहे हैं.

इस समय तनुज वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां रति से खाना पकाने के तरीके सीख रहे हैं और उनकी रेसिपी भी ट्राई कर रहे हैं.

तनुज ने कहा, "मॉम पोलैंड में है और मैं डिजिटल कनेक्टिविटी का बहुत आभारी हूं कि इसकी मदद से हम लगातार संपर्क में रह सकते हैं. वह मुझे खाना बनाना भी सिखा रही हैं, विशेष रूप से ऐसे व्यंजन जो मुझे बहुत पसंद हैं. मैंने अभी फ्राइड अंडे के साथ मटन चॉप तैयार किया है, जो मुझे और मेरे पापा को बहुत पसंद है."

उन्होंने अपने क्वारंटाइन समय का उपयोग एक शॉर्ट फिल्म 'अर्बन इन्करकेरशन' को निर्देशित करने में भी किया है.

तनुज ने कहा था, "इस शॉर्ट फिल्म का लक्ष्य हर किसी को यह बताना है कि चाहे एक सेलिब्रिटी हो या सामान्य रोज ऑफिस जाने वाला एक व्यक्ति है, हम सभी एक साथ हैं और यही हमें मानव बनाता है. यह दुख की बात है कि ऐसी स्थिति ने हमें यह महसूस कराया कि हम में कोई भेद नहीं है. उम्मीद है कि अगर मैं इससे अपने प्रशंसकों का मनोरंजन भी कर पाऊं. इससे दिया गया संदेश सरल है कि अपनी पवित्रता को बनाए रखें. यह समय भी बीत जाएगा. "

आने वाले समय के लिए उनके पास 'कोड एम 2' और 'इनसाइड एज सीजन 3' जैसी वेब श्रृंखलाएं हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.