ETV Bharat / sitara

20 फिल्म फेस्टिवल्स ने मिलाया हाथ, करेंगे 'वी आर वन' ऑनलाइन फिल्म फेस्ट

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:51 PM IST

20 फिल्म फेस्टिवल्स, जिसमें मुंबई फिल्म फेस्टिवल शामिल है, साथ मिलकर डिजिटल फिल्म इवेंट 'वी आर वनः ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल' का आयोजन करने जा रहे हैं. इस ऑनलाइन फिल्म फेस्ट का आयोजन न्यूयॉर्क के ट्रिबेका एंटरप्राइजेज ने किया है और यह 29 मई से 7 जून तक स्ट्रीम होगा.

ETVbharat
20 फिल्म फेस्टिवल्स ने मिलाया हाथ, करेंगे 'वी आर वन' ऑनलाइन फिल्म फेस्ट

वॉशिंगटनः दुनिया के 20 सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स जिसमें कांस और मुंबई फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं, उन्होंने 10 दिनों के लंबे डिजिटल फिल्म इवेंट 'वी आर वनः ए ग्लोबल फिल्म फेस्टविल' के लिए हाथ मिलाया है जो दुनियाभर के सिनेमाप्रेमियों के लिए यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाएगा.

ऑनलाइन फिल्म इवेंट को न्यूयॉर्क की ट्रिबेका एंटरप्राइजेज ने आयोजित किया है और यह 29 मई से 7 जून के बीच यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा.

मुंबई फिल्म फेस्टिवल ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी, 'हम दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स के साथ 'वी आर वनः ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल' लॉन्च करने के लिए जुड़कर सम्मानित हैं, इसके जरिए महामारी से प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी. 10 दिनों का फ्री डिजिटल फेस्टिवल 29 मई से @YouTube पर शुरू हो रहा है.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अन्य फिल्म फेस्ट जो इसमें हिस्सा लेने वाले हैं वे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जेरूसलम फिल्म फेस्टिवल, सिडनी फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मराकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, एनी इंटरनेशनल एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल, बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल, गुआडलाजरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और कार्लोवी वैरी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है.

पढ़ें- करणवीर ने बेटियों को समझाया 'अजान' का मतलब, साझा किया क्यूट वीडियो

आयोजक इस ऑनलाइन इवेंट के जरिए कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए फंड्स भी जुटाएंगे.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.