ETV Bharat / sitara

वायरल हुई मुकेश खन्ना की मौत की खबर, शक्तिमान ने वीडियो पोस्ट कर दी सफाई

author img

By

Published : May 12, 2021, 11:26 AM IST

मुकेश ने बताया कि इन खबरों के वायरल होने के बाद से उनका फोन लगातार बज रहा है और लोग उनसे खैरियत ले रहे हैं कि क्या वह ठीक हैं. मुकेश खन्ना ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने एक नोट लिखकर बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं.

मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना

मुंबई : महाभारत के भीष्म पितामह और बच्चों के फेवरेट फर्स्ट इंडियन सुपर हीरो शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना पूरी तरह ठीक हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरें तेजी से वायरल हो रही थी, जिस पर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इन खबरों का खंडन किया है.

सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों से उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए थे. इन उड़ती झूठी खबरों को महज एक अफवाह बताते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अपने ऑफिस में बैठे हुए हैं, वे कह रहे हैं कि मेरे साथ आपकी दुआएं हैं इसलिए मुझे कुछ नहीं हो सकता.

पढ़ें- सीरम के CEO अदार पूनावाला को पुणे के महापौर ने लिखा पत्र, कहा- चाहिए टीका

मुकेश ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ यही एक समस्या है. मुकेश ने वीडियो के साथ लिखा, आपके आशीर्वाद से, मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं. मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है और मुझे नहीं पता है कि इस तरह की खबरें फैलाने वालों की मंशा क्या है. वे इस तरह की फर्जी खबरों के जरिए लोगों का मनोबल तोड़ देते हैं.

उन्होंने लिखा, इस तरह के मानसिक रूप से अस्थिर लोगों का क्या इलाज किया जाए? उनकी गलतियों की सजा उन्हें कौन देगा? हद ही हो गई. अब ये बहुत ज्यादा हो रहा है. इस तरह की फर्जी खबरों पर कोई विराम लगना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.