ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी पर किए तंज पर मुकेश खन्ना ने दी सफाई, बोले- 'नीचा दिखाना इरादा नहीं था'

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:37 PM IST

शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा पलटवार करने के बाद मुकेश खन्ना ने उनकी बेटी सोनाक्षी पर किए गए कमेंट के बारे में कहा कि 'उनका इरादा अभिनेत्री को नीचा दिखाना नहीं' था. वेटरन अभिनेता ने सोनाक्षी का उदाहरण देकर लोगों को भारतीय मिथक के महत्व के बारे में बताया था.

ETVbharat
सोनाक्षी पर किए तंज पर मुकेश खन्ना ने दी सफाई, बोले- 'नीचा दिखाना इरादा नहीं था'

मुंबईः बीते दिन शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा अपने बेटी के समर्थन में मुकेश खन्ना पर पलटवार किया गया, जिसके बाद अब मुकेश खन्ना ने कहा कि सोनाक्षी को लेकर किया गया उनके कमेंट का इरादा अभिनेत्री को 'नीचा दिखाना नहीं' था, उन्होंने नाम सिर्फ उदाहरण के लिए लिया था.

लॉकडाउन के दौरान 'महाभारत' और 'रामायण' जैसे क्लासिक सीरियल्स की टीवी स्क्रीन पर वापसी हुई. इसी की खुशी जाहिर करते हुए बातचीत के दौरान मुकेश ने सोनाक्षी पर तंज कसा था. अभिनेत्री का उदाहरण देकर, उन्होंने कहा था कि तीन दशक बाद पुराने शो की वापसी ऐसे ही लोगों के लिए हुई है.

लीडिंग पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश ने कहा, 'लोगों ने मेरे कमेंट पर बवाल मचा दिया है और शत्रुजी के सामने उसे गलत तरीके से पेश किया. मैं उन्हें लंबे अरसे से जानता हूं और उनके लिए बहुत सम्मान है. मैंने सोनाक्षी का नाम सिर्फ उदाहरण के लिए लिया था. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा हूं या उनके ज्ञान पर सवाल कर रहा हूं. मेरा इरादा उन पर निशाना साधना नहीं था. हालांकि, मैं हैरान हूं कि अभी की पीढ़ी को कई चीजों के बारे में बता नहीं है.'

सोनाक्षी पर ट्रोलिंग का सिलसिला 'केबीसी' एपिसोड के बाद से बहुत बढ़ गया है. 'केबीसी 11' के एक एपिसोड में अभिनेत्री बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट शो में शामिल हुई थीं, जहां उनसे 'रामायण' के एक सवाल में चूक हो गई. उसके बाद से कई बार इस घटना का सहारा लेकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की जाती है.

पढ़ें- शत्रुघ्न ने किया बेटी का बचाव, बोले- 'केबीसी की चूक से सोनाक्षी कम हिंदू नहीं हो जाती'

ट्रोलिंग और सोनाक्षी का तो ऐसा याराना है जैसे कि 'जय-वीरू.' अभिनेत्री को बीते दिन ही फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने एक झूठी खबर के सहारे ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन सोनाक्षी के जवाब ने भी उन्हें चारो खाने चित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.