ETV Bharat / sitara

'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं जाह्रवी कपूर

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 1:05 PM IST

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में कारगिल गर्ल के नाम से फेमस और शौर्य चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की कहानी दिखाई गई है. गुंजन पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें युद्ध क्षेत्र में जाने का मौका मिला.

gunjan saxena the kargil girl trailer out
'गुंजन सक्सेना' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं जाह्रवी कपूर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्रवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' का बेहद मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ गया है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि जाह्रवी कैसे घरवालों को पायलट बनने के लिए तैयार करती हैं और उसके बाद उनके पिता यानी पंकज कपूर इस यात्रा में उनका साथ देते हैं. पंकज कपूर ही उन्हें ट्रेनिंग देते हैं और उन्हें पायलट बनने में मदद करते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

साथ ही इसमें यह भी दिखाया गया है कि वॉर टाइम में सिर्फ पुरुषों के ही युद्ध में जाने की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों को सामना भी करना पड़ा और गुंजन सक्सेना यानी जाह्रवी कपूर ने इसके लिए खुद को कैसे तैयार किया.

जाह्रवी ने भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर के रोल को बखूबी निभाया है.

जाह्रवी ने इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने लुक से लेकर पर्सनालिटी पर काफी काम किया है.

शरन शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

पढ़ें : Exclusive: साहिल वैद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कैसा था सुशांत संग याराना?

फिल्म स्वतंत्रता दिवस के करीब नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.