ETV Bharat / sitara

अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:37 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:37 PM IST

महात्मा गांधी के जन्म की 150 वर्षगांठ मनाने बॉलीवुड वेटरन एक्टर अनुपम खेर यूएन पहुंचे और 'गांधी@150' प्रोगाम में हिस्सा लिया.

anupam

न्यू यॉर्कः वेटरन एक्टर अनुपम खेर थोड़े समय से न्यू यॉर्क में हैं उन्होंने मंगलवार(लोकल टाइम) को यूएन हेडक्वाटर्स में 'वर्तमान दुनिया में महात्मा गांधी का महत्तव' प्रोग्राम में हिस्सा लिया.


अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शॉर्ट वीडियोज अपलोज किए जिनमें अनुपम खेर यूएन का मुख्यालय दिखा रहे हैं.

अपलोड किए वीडियोज में से एक में अभिनेता ने कहा, 'यूएन के 'वर्तमान दुनिया में महात्मा गांधी का महत्तव' प्रोग्राम में हिस्सा लेना और यहां होना, कमाल की फीलिंग है.'

पढे़ं- अनुपम की मां के मैसेज ने छुआ पीएम मोदी का दिल

एक और वीडियो में अभिनेता ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. यह बहुत अच्चा लग रहा है.'
अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत
इंडिया ने यूएन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए प्रोग्राम होस्ट किया था, प्रोग्राम में मुख्य रूप से अभी के समय में महात्मा के विचारों की आवश्यकता पर जोर दिया गया.वर्ल्ड लीडर्स जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश पीएम शेख हसीना, सिंगापुर पीएम ली शिंग लूंग और साउथ कोरियन राष्ट्रपति मून-जे-इन भी न्यू यॉर्क में इस खास मौके पर मौजूद थे.
Intro:Body:

अनुपम खेर ने की 'गांधी@150' इवेंट में शिरकत

न्यू यॉर्कः वेटरन एक्टर अनुपम खेर थोड़े समय से न्यू यॉर्क में हैं उन्होंने मंगलवार(लोकल टाइम) को यूएन हेडक्वाटर्स में 'वर्तमान दुनिया में महात्मा गांधी का महत्तव' प्रोग्राम में हिस्सा लिया.

अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शॉर्ट वीडियोज अपलोज किए जिनमें अनुपम खेर यूएन का मुख्यालय दिखा रहे हैं.

अपलोड किए वीडियोज में से एक में अभिनेता ने कहा, 'यूएन के 'वर्तमान दुनिया में महात्मा गांधी का महत्तव' प्रोग्राम में हिस्सा लेना और यहां होना, कमाल की फीलिंग है.'

एक और वीडियो में अभिनेता ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. यह बहुत अच्चा लग रहा है.'

इंडिया ने यूएन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए प्रोग्राम होस्ट किया था, प्रोग्राम में मुख्य रूप से अभी के समय में महात्मा के विचारों की आवश्यकता पर जोर दिया गया.

वर्ल्ड लीडर्स जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश पीएम शेख हसीना, सिंगापुर पीएम ली शिंग लूंग और साउथ कोरियन राष्ट्रपति मून-जे-इन भी न्यू यॉर्क में इस खास मौके पर मौजूद थे.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.