ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, देखें बधाई संदेश

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 2:24 PM IST

स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस

आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. 15 अगस्त 1947 को भारत देश पूर्ण रूप से अंग्रेज के चंगुल से आजाद हो गया था. यह दिन देश के लिए आजादी का दिन है. आज के दिन देश के कोने-कोने से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी देशवासियों और फैंस को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई भेजी हैं.

हैदराबाद : आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. 15 अगस्त 1947 को भारत देश पूर्ण रूप से अंग्रेज के चंगुल से आजाद हो गया था. यह दिन देश के लिए आजादी का दिन है. आज के दिन देश के कोने-कोने से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी देशवासियों और फैंस को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई भेजी हैं.

अमिताभ बच्चन ने स्वतंत्रता दिवस पर एक तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं, सुख शांति समृद्धि , सदा, सब स्वस्थ रहें , सुरक्षित रहें.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' के ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश में कारगिल वार में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित कर लिखा. 'एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई और रुतबा नहीं होता, वर्दी की शान से बड़ी कोई शान नहीं होती, और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता.'

एक्टर संजय दत्त ने लिखा, 'इस देश का होने पर गर्व है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.' वहीं, एक्टर अजय देवगन ने स्वतंत्रता दिवस पर एक वीडियो साझा कर लिखा है, 'आओ उन हीरो का सैल्यूट करें, जो हमारे देश को बचाने के लिए हर हद तक गुजर गए.'

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने स्वतत्रंता दिवस पर के मौके पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद.'

अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'भारत के वीर' का एक वीडियो साझा कर लिखा है...'तुम आओगे...भारत के वीर को श्रद्धांजलि, आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं..और उन बहादुरों को सलाम जो देश के लिए कुर्बान हुए..आए उनका अभिवादन करें. उनके परिवार की मदद करें..हम उनका परिवार बने.'

ये भी पढे़ं : 45 की उम्र में क्या है अमीषा पटेल की फिटनेस का राज, आप भी जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.