ETV Bharat / sitara

45 की उम्र में क्या है अमीषा पटेल की फिटनेस का राज, आप भी जानिए

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 10:25 PM IST

इन दिनों अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उनकी बीते दिनों से कई बोल्ड वीडियो सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से तहलका मचाने वाली अमीषा पटेल अपनी फिटनेस को लेकर भी अलर्ट हैं.

अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

हैदराबाद : फिल्म 'कहो ना प्यार है' (2000) से बॉलीवुड में सुपरहिट एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल भले ही अब फिल्मों में अपना जादू ना चला पाती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अंदाज आज भी सुर्खियां बंटोरता है. वह आए दिन अपनी शानदार तस्वीरें और वीडियो फैंस संग साझा करती हैं. 45 वर्षीय एक्ट्रेस की फिटनेस नई-नई अभिनेत्रियों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. आखिर अमीषा पटेल की इस कमाल की फिटनेस का क्या है राज आइए जानते हैं.

इन दिनों अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उनकी बीते दिनों से कई बोल्ड वीडियो सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से तहलका मचाने वाली अमीषा पटेल अपनी फिटनेस को लेकर भी अलर्ट हैं.

इसलिए अपने कमाल के फिगर को बरकरार रखने के लिए वह कड़ी मेहनत करती हैं. अमीषा ने अपने वर्कआउट की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं, जिसमें एक्ट्रेस का हार्ड वर्क साफ देखने को मिलता है.

अमीषा जिम में अपनी फिजीक के हिसाब से कही ज्यादा हेवी वर्कआउट करती देखी गईं है. वीडियो से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं. अमीषा जिम में कोच की देखरेख में मेहनत करती हैं.

वेटलिफ्टिंग के अलावा, अमीषा कार्डियो भी करती हैं. कार्डियो करने की उनकी कई वीडियो भी आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिल जाएगी. साथ ही अमीषा कोच की सलाह पर अपनी डाइट लेती हैं. अमीषा अपने फिटनेस को बरकरार रखने के लिए खाने का खास का ख्याल रखती हैं और डाइट अनुसार ही खाने का चुनाव करती हैं.

बात करें अमीषा के फिल्मी वर्कफ्रंट की बता दें कि पिछली बार उन्हें फिल्म भैयाजी सुपरहिट (2018) में मल्लिका कपूर के किरदार में देखा गया था. इसके बाद से अमीषा सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं.

अमीषा आने वाले दिनों में फिल्म 'देसी मैजिक' और 'द ग्रेट इंडियन कसिनो' में नजर आएंगी. बता दें कि अमीषा ने अभी तक शादी नहीं है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 10:25 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.