ETV Bharat / science-and-technology

Twitter users data leak: सलमान और ट्रंप भी हो चुके हैं डाटा लीक के शिकार, ऐसे करें चेक

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 2:03 PM IST

data leak of twitter users
ट्विटर यूजर्स का डाटा लीक

Twitter के 20 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक के मामला 2021 के शुरुआत में हुआ है. इसका खुलासा पिछले ही महीने एक्सपर्ट सोशल मीडिया पर किया था. हैरानी की बात है कि इससे पहले भी कई बार ट्वीटर यूजर्स का डाटा लीक हो चुका है. पिछले डाटा चोरी में सलमान खान और सुंदर पिचाई भी शामिल थे.

नई दिल्लीः साइबर-सुरक्षा शोधकर्ताओं (cyber security researchers) के मुताबिक, ट्विटर के करीब 200 मिलियन यानी कि 20 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक (Data leak of 200 million Twitter users) हुआ है. इससे पहले, पिछले महीने 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स के डाटा लीक की खबर आई थी. इस बार डाटा लीक में यूजर्स की ई-मेल आईडी शामिल है. रिपोर्ट की माने तो Twitter यूजर्स के इस डाटा को ऑनलाइन हैकिंग साइट पर पब्लिश किया (Data published on online hacking site) गया है. ऐसे में इसके दुरुपयोग की आशंका बढ़ गई है.

इस खबर के बाद ट्विटर यूजर्स की चिंता बढ़ गई है. हडसन रॉक के को-फाउंडर अलोन गैल (Alone Gall cofounder of Hudson Rock) ने इसे सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक बताया है. उन्होंने कहा कि इससे हैकिंग, फिशिंग और डॉक्सिंग जैसे साइबर हमलों में वृद्धि होगी. गैल ने 24 दिसंबर 2022 को ये खुलासा किया था, जिसपर ट्विटर ने अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गैल ने हैकर फोरम पर डाटा लीक का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया था. उन्होंने यह भी लिखा था कि अब तक यह साफ नहीं है कि ट्विटर ने डाटा लीक मामले की जांच करने या इसका समाधान निकालने के लिए क्या कार्रवाई की है.

एलन मस्क के आने से पहले का मामला
ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट 'हैव आई बीन प्वेन्ड' (Have I Been Pwned) के फाउंडर ट्रॉय हंट ने लीक हुए डेटा पर कहा कि 'जो बताया जा रहा है, वह काफी हद तक सही है'. इस डाटा को लीक करने वाले हैकर कौन हैं और उनकी लोकेशन क्या है, फिलहाल इसका पता लगा पाना मुश्किल है. पर यह तो साफ है कि ये डाटा लीक 2021 की शुरुआत में हुआ था यानी एलन मस्क के कंपनी को टेकओवर करने से पहले ये डाटा लीक हुआ था. दूसरी तरफ ट्विटर ने इस लीक पर अभी तक कोई कोई बयान नहीं आया है.

यूजर्स की बढ़ी चिंता
रिसर्चर्स के दावे की माने तो लीक हुए डाटा में आपका भी नाम हो सकता है. आपकी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, प्रोफाइल फोटो, लोकेशन, अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स व आपकी बहुत सी प्राइवेट जानकारियां हैकर्स के हाथ लग सकती है. ऐसे में इन सभी जानकारियों का इस्तेमाल कर हैकर्स टारगेट फिशिंग व हैकिंग जैसी चीजों को अंजाम दे सकते हैं.

सलमान से लेकर सुंदर पिचाई तक हुए शिकार
जब पिछली बार डाटा लीक हुआ था, तब मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्राडकॉस्टिंग और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई तक का डेटा भी लीक हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) भारत सूचना और प्रसारण मंत्रालय, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर डाटा भी चुरा लिया था.

इस तरह करें चेक
यदि आपको भी लगता है कि आपका ट्विटर डाटा लीक हुआ है तो आप Have I Been Pwned वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई है या नहीं. इस डाटा को लीक करने वाले हैकर की लोकेशन के बारे में भी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः डेटा पर डाका : 200 मिलियन से अधिक Twitter यूजर्स की Email id leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.