ETV Bharat / science-and-technology

एलन मस्क ने जो बाइडेन और एंथनी फाउची का उड़ाया मज़ाक

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 9:51 AM IST

एलन मस्क ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोविड19 पर प्रमुख सलाहकार रहे एंथनी फाउची ( Anthony Fauci) पर रविवार को निशाना साथा.ट्वीट के ज़रिए एलन ने इनडायरेक्टली फाउची पर मुकदमा चलाने की मांग उठाई है. पढ़िए पूरी खबर...

dr anthony fauci to be prosecuted twitter ceo elon musk demanded law suit against Dr Anthony Fauci
एलन मस्क

सैन फ्रांसिस्को : एलन मस्क ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोविड19 पर प्रमुख सलाहकार रहे एंथनी फाउची ( Anthony Fauci) पर रविवार को निशाना साथा. एक वायरल हुए ट्वीट में एलन मस्क ने रिटायर होने जा रहे एंथनी फाउसी को आड़े हाथ लिया. अरबपति कारोबारी ने कहा,- 'मेरा कहना है- फाउची को सजा दो". इस ट्वीट की काफी आलोचना भी हुई है. दक्षिणपंथी खेमा फाउची पर अमेरिका की कोविड राजनीति में शामिल होने के आरोप लगा रहा है. एलन मस्क ने एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें फाउची अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कह रहे हैं- 'केवल एक और लॉकडाउन, मेरे राजा....'

यह कोविड से निपटने के तरीकों की साफ आलोचना है और मस्क बार-बार लॉकडाउन की आलोचना करते रहे हैं लेकिन अमेरिका में पिछले एक साल से अधिक समय से कोविड लॉकडाउन नहीं लगा है. महामारी की शुरुआत में, मस्क ने ट्वीट किया था कि वायरस बेवकूफ है. जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, कोविड पर गलत जानकारी फैलाने से रोकने वाली पॉलिसी हटा ली गई है.

  • My pronouns are Prosecute/Fauci

    — Elon Musk (@elonmusk) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैक्सीन वैज्ञानिक और लेखक पीटर होट् ने मस्क को ट्वीट डिलीट करने को कहा. उन्होंने कहा- '200,000 अमेरिकी इस तरह की गलत जानकारी के कारण कोविड से गैरजरूरी तरीके से अपनी जान गंवा चुके हैं.' डेमोक्रेटिक सांसद एमी क्लोबुचर ने फाउची की तारीफ करते हुए कहा- उन्होंने शांति से हमारे देश को संकट के समय दिशा दिखाई. उन्होंने आगे कहा- 'लोगों का ध्यान आकर्षित करने की अपनी अनंत कोशिश में क्या तुम एक अच्छे आदमी को बक्श सकते हो?' लेकिन मस्क की दक्षिणपंथी खेमे में इस ट्वीट के लिए तारीफ भी हो रही है. 81 साल के फाउसी इस महीने बाइडेन के चीफ मेडिकल एडवाइज़र और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज़ के पद से इस्तीफा देने वाले हैं जिसकी अध्यक्षता वो 1984 से कर रहे हैं.

dr anthony fauci to be prosecuted twitter ceo elon musk demanded law suit against Dr Anthony Fauci
एंथनी फाउची

फाउची पर मुकदमा चलाने की भी उठाई मांग - एलन ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए अपने सर्वनाम Prosecute/Fauci बताए. इस ट्वीट के ज़रिए एलन ने इनडायरेक्टली फाउची पर मुकदमा चलाने की मांग उठाई है. हालांकि एलन ने इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कहा, पर उनका फाउची पर यह निशाना उनकी अमरीका के लिए बनाई गई कोविड पॉलिसी, लॉकडाउन और दूसरे फैसलों की वजह से है. एलन के इन दोनों ट्वीट्स पर जहां उन्हें ढेरों लाइक्स और रीट्वीट्स मिल रहे हैं, तो उन्हें इनके लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है.

'लोगों के चरित्र को बदनाम करने के हमले नए स्तर पर पहुंच गए हैं, Twitter दे सकता है सटीक समाचार'

(एजेंसियां)

Last Updated : Dec 13, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.