ETV Bharat / science-and-technology

एप्पल का दिवाली गिफ्ट, आईफोन 11 के साथ मिलेगा मुफ्त एयरपॉड

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

एप्पल ने कहा कि दिवाली के अवसर पर वह भारत में आईफोन 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में जेनरेशन 2 एयरपॉड देगा. इस एयरपॉड में एप्पल एच1 हेडफोन चिप के साथ ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर भी हैं.

iPhone 11, AirPods
भारत में बतौर दिवाली गिफ्ट आईफोन 11 के साथ मुफ्त एयरपॉड्स देगा एप्पल

नई दिल्ली : भारत में एप्पल स्टोर ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में एयरपॉड देगा. एप्पल ने जो एयरपॉड देने की बात कही है, वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है. साथ ही यह ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर से भी लैस है.

एप्पल का यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा. भारत में आईफोन 11 की कीमत 50 हजार के करीब है और एयरपॉड की कीमत 14,900 रुपये से शुरू होती है.

  • 6.1 इंच का आईफोन 11 अब फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल हो रहा है. यह तीसरी पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ एक शक्तिशाली डुअल कैमरा सिस्टम, सबसे तेज ए 13 बायोनिक चिप और चुनौतीपूर्ण कार्यों में आपकी सहायता करने के लिए दिनभर की बैटरी लाइफ के साथ आता है.
  • आईफोन 11 को पानी के प्रतिरोध (30 मिनट के लिए दो मीटर तक) के लिए IP68 रेट किया गया है और यह कॉफी और सोडा जैसे सामान्य तरल पदार्थों से होने वाले आकस्मिक फैल से सुरक्षित है.
  • भारत में आईफोन 11 की सफलता के आधार पर एप्पल देश में अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड बना गया है.
  • आईफोन 11 इस साल देश में जून तिमाही के लिए अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये और अधिक) में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था.
  • त्योहारी सीजन के समय में एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर चुनिंदा उत्पादों के लिए सिग्नेचर गिफ्ट रैप और व्यक्तिगत इन्ग्रैविंग भी उपलब्ध कराएगा.
  • एयरपॉड पर अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु में इमोजी या टेक्स्ट की नक्काशी उपलब्ध होगी.

पहला एप्पल स्टोर ऑनलाइन पिछले महीने भारत में लाइव हुआ, जिसमें उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों, समर्थन और प्रीमियम अनुभव की एक पूरी सीरीज की पेशकश की गई और नए आईफोन के लिए पुराने फोन को ट्रेड करते हुए देशभर में एक बड़ा प्रशंसक आधार भी हासिल किया गया.

पढे़ंः फेसबुक का इमोशनल हेल्थ टूल अब भारत में उपलब्ध

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.