ETV Bharat / science-and-technology

AirPods 3 में फोर्स डिटेंशन कंट्रोल की जगह होगा टच सेंसर

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

एप्पल कथित तौर पर भविष्य के AirPods पर काम कर रहा है, जो बेहतर अनुभव के लिए फोर्स डिटेंशन कंट्रोल के बजाय सरल स्पर्श सेंसर (सिंपल टच सेंसर) के साथ आ सकता है.

AirPods 3
AirPods 3

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक नए पेटेंट से पता चला है कि एयरपॉड्स को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में जो टैपिंग उपलब्ध है, उसे अगली बार बदला जा सकता है.

वर्तमान प्रणाली एक फोर्स सेंसर का उपयोग करती है, जो एक त्वरणमापी (एक्सेलेरोमीटर) से जुड़ी है. जब कोई उपयोगकर्ता AirPod स्टॉक पर डबल-टैप करता है तो यह परिवर्तन को प्रभावित करता है.

एयरपॉड्स 3 के फीचर्स
एयरपॉड्स 3 के फीचर्स

पेटेंट आवेदन के मुताबिक, 'एयरपॉड्स में एक बाहरी सतह है जो ईयरबड के आकार को परिभाषित करती है, जैसे कि ईयरबड का आकार है. इसका आकार ऐसा है कि यूजर के कान में आंशिक रूप से फिट हो जाता है. साथ ही इसमें एक टच-सेंसिटिव सेंसर दिया गया है, जो बाहरी सतह से लगा हुआ है.'

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.