ETV Bharat / science-and-technology

2020 विशेष: विज्ञान और प्रोद्योगिकी इयरली रैप-अप

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की 2020 की खास खबरों का सारांश.

science and tech, yearly wrap-up
2020 विशेष: विज्ञान और प्रोद्योगिकी इयरली रैप-अप

हैदराबादः विज्ञान और प्रौद्योगिकी की 2020 की कुछ खास खबरें इस प्रकार रही.

1. साल 2020 : इस साल किन्हें मिला नोबेल पुरस्कार, देखें पूरी सूची

2020 के भौतिकी में मिलने वाले नोबेल पुरस्कार को तीन लोगों में बांटा गया. आधा रोजर पेनरोज को ब्लैक होल के अध्ययन लिए दिया गया. रोजर पेनरोज ने सरल गणितीय तरीकों का इस्तेमाल किया और बताया कि ब्लैक होल, अल्बर्ट आइंस्टीन के थ्रोरी ऑफ रिलेटिविटी का सीधा परिणाम हैं. रेनहार्ड जेनजल और एंड्रिया घेज को हमारी गैलेक्सी के केंद्र में एक सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज के लिए, भौतिकी में संयुक्त रूप से आधा नोबल दिया गया. इन्होनें दुनिया की सबसे बड़े टेलीस्कोप्स का उपयोग करते हुए, मिल्की वे के केंद्र में इंटरस्टेलर गैस और धूल के बहुत बड़े बादलों के माध्यम से देखने के तरीकों का विकास किया. 2020 रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार इमैनुएल चार्पियर और जेनिफर ए. डोडना को जीनोम संपादन की एक विधि के विकास के लिए दिया गया. हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए, हार्वे जे.अल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम. राइस को संयुक्त रूप फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. 2020 में साहित्य नोबेल पुरस्कार, कवि लुईस ग्लूक को उनकी अन्मिस्टेकबल पोएटिक वॉइस के लिए दिया गया था, जो बड़ी खूबसूरती के साथ व्यक्ति के अस्तित्व को सार्वभौमिक बनाता है. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम(डब्ल्यूएफपी) को भूख से निपटने के प्रयासों के लिए , नोबेल शांति पुरस्कार 2020 दिया गया. पूरा देखें

2. Year Ender 2020 : कोरोना वायरस का जानें पूरा सफर, याद रहेगा ये साल

2020 ने दुनिया को हिला कर रख दिया है. यह साल जल्द ही गुजरने वाला है और हम 2021 की ओर बढ़ रहे हैं. न्यू साइंटिस्ट ने कोरोना वायरस के पूरे सफर का एक ब्योरा दिया. कोरोना वायरस की शुरुआत कैसे हुई, किन-किन देशों को वायरस ने प्रभावित किया, इसको रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए, आदि. पूरा पढे़ें

3. 2020 : भारत में मिलने वाले टॉप पांच स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट श्रेणियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसमें आपको स्मार्ट होम स्पीकर से लेकर फ्लोर क्लीनिंग रोबोट तक, सारे होम स्मार्ट प्रोडक्ट मिलेगें. इस साल के अंत तक, भारत में स्मार्ट होम स्पीकर्स की शिपमेंट, 7.5 लाख यूनिट्स को पार कर सकती है.यह आंकडे़, मार्केट रिसर्च फर्म TechARC द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, काफी अधिक है. पूरा पढ़ें

4. इंस्टाग्राम पर 2020 के सबसे मजेदार मीम्स, यहां देखें

2020 में हमारा ज्यादातर समय घर में और सोशल मिडिया पर ही बिता है. ऐसे में मीम्स एक ऐसा जरिया है, जो हम सब को जोड़कर रखता है. कोविड 19 के समय में इन मीम्स ने हमें खूब हंसाया है. चलिए देखें 2020 के कुछ मजेदार मीम्स. पूरा पढ़ें

5. साल 2020 के टॉप फेसबुक मोमेंट्स, यहां देखें

2020 में लोगों ने कितना समय फेसबुक पर बिताया और क्या पोस्ट किया इस आधार पर, 2020 के टॉप मोमेंट्स को निर्धारित किया गया है. इन टॉप मोमेंट्स को 6 थीम्स में बांट गया है, जैसे- आइकन्स (प्रसिद्ध व्यक्ति को याद करना), कोविड-19, आदि. इसके अलावा, फेसबुक ने 2020 के टॉप पॉप कल्चर मोमेंट्स भी शेयर किए. पूरी पढे़ं

6. 2020: भारत में स्मार्टफोन के टॉप ब्रांड्स, यहां देखें

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, भारत में 2020 के तीसरे क्वार्टर में सैमसंग, शाओमी, वीवो, रियलमी, ओप्पो मोबाइल के टॉप ब्रांड बने रहे. 24% शिपमेंट के साथ सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे रहा. वहीं, शाओमी 23% शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहा. एप्पल ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के (30,000 रुपये से अधिक के स्मार्टफोन) लॉन्च के साथ वनप्लस को पीछे छोड़ दिया. पूरी पढे़ं

7. 2020 : अंतरिक्ष विभाग एक अलग ऑर्बिट में कदम रखने के लिए जाना जाएगा

भले ही साल 2020 को कोविड-19 वर्ष के रूप में जाना जाएगा. मगर इस साल को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और निजी कंपनियों के साथ एक अलग ऑर्बिट में कदम रखने के लिए भी जाना जाएगा.पूरी पढे़ं

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.