ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी,  वीकली रैप-अप
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप

हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.

1.शाओमी को टक्कर देने के लिए फिटनेस बैंड लॉन्च कर सकता है वनप्लस

वनप्लस कथित तौर पर अगले साल भारत में 'वनप्लस बैंड' को लॉन्च करके वियरेबल्स सेगमेंट में उतरने की योजना बना रहा है. ऐसी रिपोर्ट्स है कि वनप्लस अपने प्रतिद्वंदी शाओमी के एमआई बैंड 5 को टक्कर देने के लिए वनप्लस बैंड लॉन्च कर सकता है. पूरा पढ़ें

2. एप्पल आईफोन 12 प्रो की मांग रहेगी काफी ज्यादा : जेपी मॉर्गन

इंडस्ट्री के कई विशेषज्ञों द्वारा आईफोन 12 पर अपनी बाजी लगाए जाने के बाद, जेपी मॉर्गन ने यह कह दिया है कि आईफोन 12 प्रो की मांग अब भी काफी अधिक है पूरा पढ़ें

3. सैमसंग गैलेक्सी M02s भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, सैमसंग 'मैक्स अप' गैलेक्सी M02s भारत में लॉन्च हो गया है. यह स्मार्टफोन, 3जीबी/32जीबी और 4जीबी/64जीबी वैरिएंट में आएगा. 6.5 इंच का इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ, आप बेहतरीन पिक्चर्स ले सकते हैं, बिना किसी रुकावट के एप नेविगेशन और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं. जानिए, सैमसंग 'मैक्स अप' गैलेक्सी M02s के फीचर्स. पूरा पढ़ें

4.रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स

क्या आपको मालूम है की इंसानों, जानवरों और पेड़ पौधों के साथ दूसरे किस्म के जीव भी रहते हैं. इन्हें, हम अपनी आखों से नहीं देख पाते फिर भी हमारे इर्द गिर्द इनकी एक दुनिया बसती है. यह कौन से जीव हैं. इनकी हमारे जीवन में क्या महत्ता है. ऐसे सभी सवालों का जवाब दे रही है विसालाक्षी अरीगेला. पूरा पढ़ें

5.सात जनवरी को लॉन्च होगा रियलमी वी15, जानें फीचर्स

रियलमी, अपनी वी सीरीज के नए स्मार्टफोन रियलमी वी15 को 7 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट, 50वॉट रैपिड चार्जिग तकनीक जैसे फीचर्स होने की संभावना है. इससे पहले रियलमी ने पिछले साल, इस सीरीज के तहत पहले स्मार्टफोन वी5 को अगस्त में लॉन्च किया था. पूरा पढ़ें

6.सैमसंग अगले हफ्ते लॉन्च करेगी गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज, गैलेक्सी एस21 को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह स्मार्टफोन 14 जनवरी सुबह दस बजे (ईस्टर्न स्टैनडर्ड टाइम) 'वेलकम टू द एवरीडे एपिक' की थीम के तहत गैलेक्सी अनपैक्ड ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. पढ़ें विस्तार से पूरी खबर. पूरा पढ़ें

7.अपने नियम व गोपनीयता नीति में बदलाव कर रहा वॉट्सएप

वॉट्सएप अपनी नियम और गोपनीयता नीति को अपडेट कर रहा है. इसका क्या मतलब है? क्या हमारा डेटा सुरक्षित रहेगा या नहीं? वॉट्सएप के एंड टू एंड एन्क्रिप्शन से क्या हमारे सभी चैट और फोटो सुरक्षित रहेंगे? साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट और साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह, इन सभी सवालों का जवाब दिया है. आइए जानते हैं इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा. पूरा पढ़ें

8.माइक्रोसॉफ्ट 30 जून को बंद कर रहा है माइनक्राफ्ट अर्थ गेम

माइक्रोसॉफ्ट, माइनक्राफ्ट अर्थ मोबाइल गेम को बंद करने जा रहा है. 30 जून को यह गेम पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. माइनक्राफ्ट का अनावरण पहली बार मई 2019 में किया गया था. पूरा पढ़ें

9.बाइंग गाइड : स्मार्ट टीवी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

भारतीय बाजार में अलग-अलग कीमत पर अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी है. कंज्यूमर वॉयस ने बताया की स्मार्ट टीवी को खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. स्मार्ट टीवी की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैः- यूएचडी टीवी सेट, पूर्ण एचडी रिज़ॉल्यूशन, इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए बिल्ट-इन वाई-फाई और ईथरनेट पोर्ट आदि. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.पूरा पढ़ें

10.लेनोवो ने योगा 7आई और योगा 9आई लैपटॉप लॉन्च करने की घोषणा की

लेनोवो ने भारतीय बाजारों में अपने योगा 7आई और योगा 9आई लैपटॉप को लॉन्च किए जाने की घोषणा की, जो इंटेल के हालिया 11वीं पीढ़ी के टाइगर लेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. यह दोनों लैपटॉप, लेनोवो डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इन लैपटॉप्स को 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है. पूरा पढ़ें

11. सैमसंग के सबसे सस्ते फ्लैगशिप 5जी स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा गैलेक्सी एस 21

सैमसंग 14 जनवरी को गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फोन्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है. अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में दक्षिण कोरियाई मार्केट में एस21 सीरीज की कीमतों के खुलासा होने का दावा किया जा रहा है. इन फ्लैगशिप 5जी स्मार्टफोन की कीमत, सैमसंग के पहले लॉन्च हुए फ्लैगशिप 5जी स्मार्टफोन सीरीज से कम होने की संभावना है. पूरा पढ़ें

12.एलन मस्क के कहने पर सिग्नल एप के यूजर्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी

एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप सिग्नल के नए यूजर्स की संख्या में भारी उछाल आया है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलेन मस्क ने वाट्सएप की जगह सग्निल एप में साइन अप करने के लिए कहा. साथ ही उन्होनें अपने 4 करोड़ फॉलोअर्स को इसका इस्तेमाल करने का अनुरोध किया. मस्क के इस अनुरोध के बाद, सिग्नल के यूजर्स की संख्या बढ़ गई है. पूरा पढ़ें

13.सैमसंग ने क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गैलेक्सी क्रोमबुक 2

सैमसंग ने अपने अगली पीढ़ी के क्रोमबुक 2 को लॉन्च कर दिया है. इसे क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. क्रोमबुक 2 दो रंगों, फिएस्टा रेड और मरक्यूरी ग्रे में उपलब्ध होगा. एनोडाइज्ड एल्युमिनियम से निर्मित यह नोटबुक डिजाइन और फिनिशिंग के मामले में अव्वल है. साथ ही यह पहला ऐसा मॉडल है, जिसे 13.3 इंच के क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. पूरा पढ़ें

14. मिनी एलईडी के साथ मैकबुक एयर को 2022 में किया जाएगा रिलीज : रिपोर्ट

एप्पल इस साल अपने डिवाइस में मिनी-एलईडी डिस्प्ले को इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिनी-एलईडी मैकबुक एयर को साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. साल की दूसरी या तीसरी तिमाही में इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें एप्पल सिलिकॉन चिप के होने की संभावना बहुत अधिक है. पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.