ETV Bharat / science-and-technology

Watch : जानिए Realme C53 कितने बजे होगा लांच, कब और कहां शुरू होगी सेल

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 10:51 AM IST

Realme ने एक्सेसिबल स्मार्टफोन सेगमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए अपने स्मार्टफोन-डिवाइस में शानदार टेक्नोलॉजी को शामिल किया है. ये स्मार्टफोन सेगमेंट असाधारण यूजर एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है. रियलमी सी55 बेस्ट किफायती प्राइस पर शानदार यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

Realme C53
रियलमी सी53

नई दिल्ली : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड रियलमी ने 19 जुलाई को देश में अपकमिंग रियलमी सी53 के लिए "अर्ली बर्ड सेल" की घोषणा की है. रियलमी ने आज realme C53 और realme Pad2 के दोपहर 12 बजे लांच हो रहे हैं. Realme C53 , 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफोन है. सेल शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर होगी. खरीदार रियलमी सी53 के 6 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट पर 1,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. आज ही realmeC53 और realmePad2 दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रहे हैं.

बैटरी लाइफ
Realme c53 12जीबी डायनामिक रैम प्लस 128जीबी रोम के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा स्टोरेज प्रदान करता है. स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 7.99 मिमी अल्ट्रा-स्लिम शाइनी चैंपियन डिजाइन है. यह 18 वाट सुपर वीओओसी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी द्वारा संचालित होता है और पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है.

ट्रेंडी टेक्नोलॉजी-डिजाइन
रियलमी एक टेक्नोलॉजी ब्रांड है, जो ग्लोबल यूजर्स के लिए बेहतर एक्स्पीरियंस वाले प्रोडक्ट्स प्रदान करने में माहिर है. ब्रांड को आधिकारिक तौर पर 4 मई, 2018 को स्मार्टफोन इंडस्ट्री एक्सपीरियंस वाली युवा और मजबूत टीम द्वारा स्थापित किया गया था. वर्तमान में, रियलमी के भारत में 70 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो युवाओं के लिए एक स्मार्ट, कनेक्टेड और ट्रेंडी लाइफस्टाइल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. रियलमी प्रत्येक प्राइस सेगमेंट में बेस्ट टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स प्रदान करने वाली टेक्नोलॉजी आम लोगों के लिए लेकर आता है. Realme c53 sale .

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-

Watch : किफायती प्राइस पर शानदार यूजर एक्सपीरियंस देता है ये स्मार्टफोन

Realme Coca Cola Smartphone : भारतीयों के लिए शानदार-स्टाइलिश-यूनिक फीचर वाला स्मार्टफोन लांच , सिर्फ लिमिटेड संख्या में उपलब्ध

Last Updated : Jul 19, 2023, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.