ETV Bharat / science-and-technology

Threads App : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस यूजर के थ्रेड्स पर बने वन मिलियन फॉलोअर्स देखें फोटो

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 10:53 PM IST

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी मेटा के स्‍वामित्‍व वाला थ्रेड्स अब 100 देशों में एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. Twitter rival Threads Threads .

Guinness World Record one million followers made on this user's threads misterbeast one million followers
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग

सैन फ्रांसिस्को : लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ 'मिस्टरबीस्ट' थ्रेड्स पर वन मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. 25 वर्षीय यूट्यूबर ने ऐप के लिए साइन अप करने के कुछ ही घंटों बाद 6 जुलाई को सुबह 9:42 बजे (ईएसटी) पर वन मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए. मिस्टरबीस्ट ने इसके साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ट्विटर पर एक वीडियो में उस क्षण को दिखाया, जब मिस्टरबीस्ट के फॉलोअर्स वन मिलियन हो गए.

Guinness World Record one million followers made on this user's threads misterbeast one million followers
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिलहाल मिस्टरबीस्ट्स के थ्रेड्स अकाउंट पर 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जबकि, ट्विटर पर उनके 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. थ्रेड्स बुधवार को अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित 100 से अधिक देशों में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी मेटा के स्‍वामित्‍व वाला थ्रेड्स अब 100 देशों में एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. लॉन्च होने के महज दो घंटे के भीतर 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे साइन-अप किया. मेटा ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "थ्रेड्स एक नया ऐप है, जिसे टेक्स्ट अपडेट साझा करने और सार्वजनिक चर्चा में शामिल होने के लिए इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया है."

Guinness World Record one million followers made on this user's threads misterbeast one million followers
थ्रेड्स ट्विटर

"आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करके लॉग इन करते हैं और 500 कैरेक्‍टर तक लंबे पोस्‍ट लिख सकते हैं. इसमें लिंक, पांच मिनट तक के वीडियो और फोटो भी अटैच कर सकते हैं." कंपनी इससे एक्टिविटी पब प्रोटोकॉल को जोड़ने की योजना बना रही है जो ओपन सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है. शुरुआती सेलिब्रिटी उपयोगकर्ताओं में शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल शामिल हैं, जिन्हें YouTuber LadBaby (यूट्यूबर लाडबेबी) के नाम से जाना जाता है.

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेन्सी)

ये भी पढ़ें:

Creator Subscription : ट्विटर से कमाएं पैसे, मस्क ने सब्सक्रिप्शन-आधारित मुद्रीकरण योजना का खुलासा किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.