ETV Bharat / science-and-technology

क्या Mahindra Thar को टक्कर दे पाएगी Maruti Jimny, यहां देखें किस कार में मिलते हैं कौन से फीचर्स

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 6:27 PM IST

maruti jimny vs mahindra thar
मारुति सुजुकी जिम्नी व महिंद्रा थार की तुलना

मारुति सुजुकी जिम्नी भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है, जिसका सबसे कड़ा मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है, जो खाफी समय से अपनी पकड़ बाजार में बनाए हुए है. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि क्या मारुति जिम्नी, महिंद्रा थार को टक्कर दे पाएगी. यहां हम इन दोनों कारों की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको इन दोनों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी जिम्नी को भारतीय बाजार में खासतौर पर महिंद्रा थार के मुकाबले में उतारा गया है. जहां एक ओर महिंद्रा थार को कंपनी 3-डोर वर्जन में बेच रही है, वहीं मारुति जिम्नी को 5-डोर वर्जन में लॉन्च किया गया है. महिंद्रा ने साल 2020 में अपनी ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार का अपडेटेड वर्जन उतारा था, जिसके बाद से ही यह कार भारतीय ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई. अब मारुति को उम्मीद है कि वह थार को इस कार की मदद से कड़ी टक्कर दे पाएगी.

लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अगर आपको महिंद्रा थार और नई मारुति सुजुकी जिम्नी में किसी एक को चुनना हो, तो आप किसे चुनेंगे. जाहिर है कि आप इन दोनों कारों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे और इसके बाद ही आप किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. तो यहां हम आपको इन दोनों कारों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि अगर आपको इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो, तो आप किसे चुन सकते हैं.

मारुति सुजुकी जिम्नी vs महिंद्रा थार - आकार और वजन

आकार व वजनमारुति जिम्नीमहिंद्रा थार
लंबाई (मिमी)39853985
चौड़ाई (मिमी)16451820
ऊंचाई (मिमी)17201850
व्हीलबेस (मिमी)25902450
ग्राउंड क्लीयरेंस (मिमी)210226
कर्ब वेट (किग्रा)11951750

मारुति सुजुकी जिम्नी vs महिंद्रा थार - इंजन व स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी जिम्नीमहिंद्रा थार
  • 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर इनलाइन 4 वाल्व, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
  • 103 बीएचपी की पावर और 134 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क
  • 5-स्पीड मैनुअल व 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
  • माइलेज - 16.94 किमी/ली. (मैनुअल), 16.39 किमी/ली. (एटी)
  • 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल / 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन
  • 150 बीएचपी पावर व 320 एनएम टॉर्क / 117 बीएचपी पावर व 300 एनएम टॉर्क
  • 6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन
  • माइलेज- एमटी डीजल: 15.2 किमी/ली, एमटी पेट्रोल: 15.2 किमी/ली, एटी पेट्रोल: 15.2 किमी/ली

मारुति सुजुकी जिम्नी vs महिंद्रा थार - फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नीमहिंद्रा थार
  • सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग
सिस्टम, पावर डोर लॉक, डे नाइट रियर व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटर
वाहन स्थिरता नियंत्रण प्रणाली, स्वचालित हेडलैम्प्स, ईबीडी,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट,
स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हिल डिसेंट कंट्रोल

  • सेफ्टी फीचर्स

2 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग
सिस्टम, पावर डोर लॉक, डे नाइट रियर व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटर,
स्वचालित हेडलैम्प्स, ईबीडी, क्रैश सेंसर, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट,
स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

मारुति सुजुकी जिम्नी vs महिंद्रा थार - वेरिएंट्स व कीमत

मारुति सुजुकी जिम्नीमहिंद्रा थार
  • जीटा - 12.74 लाख रुपये
  • अल्फा - 13.69 लाख रुपये
  • जीटा एटी - 13.94 लाख रुपये
  • अल्फा एटी - 14.89 लाख रुपये
  • एएक्स ऑप्ट 4-एसटीआर हार्ड टॉप डीजल आरडब्ल्यूडी - 10.54 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-एसटीआर हार्ड टॉप डीजल आरडब्ल्यूडी - 12.04 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-एसटीआर हार्ड टॉप एटी आरडब्ल्यूडी - 13.49 लाख रुपये
  • एएक्स ऑप्ट 4-एसटीआर कन्वर्ट टॉप - 13.87 लाख रुपये
  • एएक्स ऑप्ट 4-एसटीआर कन्वर्ट टॉप डीजल - 14.44 लाख रुपये
  • एएक्स ऑप्ट 4-एसटीआर हार्ड टॉप डीजल - 14.49 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-एसटीआर हार्ड टॉप - 14.56 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-सटीआर कन्वर्ट टॉप डीजल - 15.26 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-एसटीआर हार्ड टॉप डीजल - 15.35 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-एसटीआर कन्वर्ट टॉप एटी - 16.02 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-एसटीआर हार्ड टॉप एटी - 16.10 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-सटीआर कन्वर्ट टॉप डीजल एटी - 16.68 लाख रुपये
  • एलएक्स 4-एसटीआर हार्ड टॉप डीजल एटी - 16.78 लाख रुपये
सभी कीमतें एक्स-शोरूम आधार पर

मारुति सुजुकी जिम्नी vs महिंद्रा थार - ईटीवी भारत का निष्कर्ष

देखा जाए तो महिंद्रा थार के शुरुआती दो वेरिएंट मारुति सुजुकी जिम्नी से सस्ते हैं, लेकिन एक ध्यान देने वाली बात यह है कि मारुति जिम्नी जहां 5-डोर वर्जन में उपलब्ध है, वहीं महिंद्रा थार में आपको 3-वर्जन के साथ ही संतुष्ट होना पड़ेगा. वहीं महिंद्रा जहां ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 सेफ्टी स्टार हासिल कर चुकी है, वहीं जिम्नी को अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है. तो अब इस तुलना से आप समझ सकते हैं कि आपके लिए कौन सी एसयूवी ज्यादा बेहतर रहेगी.

Last Updated :Jun 7, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.