ETV Bharat / science-and-technology

Instagram Stories के लिए नए ग्रुप मेंशन फीचर की टेस्टिंग कर रहा इंस्टाग्राम

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 1:07 PM IST

Meta Instagram लगातार नए फीचर अपडेट कर रहा है. इंस्टाग्राम में ग्रुप को टैग करने वाले फीचर की टेस्टिंग चल रही है, अब यूजर्स स्टोरी में एक से ज्यादा लोगों को टैग करने कर सकेंगे. पढ़े पूरी खबर...

INSTAGRAM group mention feature
ग्रुप मेंशन फीचर

सैन फ्रांसिस्को: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम एक नए ग्रुप मेंशन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को सिंगल मेंशन का इस्तेमाल कर स्टोरी में एक से ज्यादा लोगों को टैग करने की अनुमति देगा. शुक्रवार को अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक पोस्ट में, इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा, "सिंगल मेंशन का इस्तेमाल कर स्टोरी में लोगों के ग्रुप को टैग करने वाले फीचर की टेस्टिंग चल रही है. एक बार जब आप ग्रुप बनाते हैं, तो ग्रुप में कोई भी इसे किसी भी नई स्टोरी में सभी को ऑटोमैटिक रुप से टैग करने के लिए रियूज कर सकते है."

"अगर आप दोस्तों के साथ समर ट्रिप पर हैं, तो आप प्रत्येक व्यक्ति को इंडिविजुअल रूप से टैग किए बिना ज्यादा लोगों को आसानी से शामिल कर सकते हैं." पिछले हफ्ते, प्लेटफॉर्म ने एक फीचर जारी किया था, जो यूजर को अनवांटेड डीएम रिक्वेस्ट से बेहतर फीचर प्रदान करता है. इस फीचर के साथ, जो लोग उन यूजर्स को डीएम रिक्वेस्ट भेजना चाहते हैं, जिसे वह फॉलो नहीं करते, उन्हें प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

पिछले महीने, मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए रीयल-टाइम अवतार कॉल पेश की थी, जो यूजर्स को तब मदद करेगी जब वे वीडियो कॉल के दौरान अपना असली चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं और कैमरा-ऑफ और कैमरा-ऑन के बीच तीसरा ऑप्शन चाहते हैं.


(आईएएनएस )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.