ETV Bharat / science-and-technology

Twitter Post Reading Limit : एलन मस्क ने 24 घंटे के भीतर ट्विटर व्यू लिमिट में किया बदलाव, जानें क्या है कारण

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 6:50 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 10:13 AM IST

Twitter Post Reading Limit
ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय

Twitter Post Reading Limit : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस पर अस्थायी सीमाएं लागू की हैं कि एक दिन में कौन कितने पोस्ट पढ़ेगा. ऐसा डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर को रोकने के लिए किया गया है. वहीं रविवार को उन्होंने ट्विटर व्यू लिमिट में एक संशोधन करने की घोषणा कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : ट्विटर पर किए गए बहुत ज्‍यादा बैकएंड बदलाव ने लाखों उपयोगकर्ताओं को परेशानी में डाल दिया है. एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस पर अस्थायी सीमाएं लागू की हैं कि एक दिन में कौन कितने पोस्ट पढ़ेगा. ऐसा डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर को रोकने के लिए किया गया है. वहीं अगले ही दिन यानि रविवार को ट्विटर की ओर से पोस्ट पढ़ने की सीमा को बढ़ा दिया गया है.

  • Rate limits increasing soon to 8000 for verified, 800 for unverified & 400 for new unverified https://t.co/fuRcJLifTn

    — Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविवार को एक अपडेट में, एलन मस्क ने ट्विट में कहा कि 'दर सीमा' को जल्द ही सत्यापित के लिए 8,000, असत्यापित के लिए 800 और नए असत्यापित खातों के लिए 400 तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया, 'मैंने 'व्यू लिमिट' इसलिए तय किया है, क्योंकि हम सभी ट्विटर के आदी हैं और हमें बाहर जाने की जरूरत है. मैं यहां दुनिया के लिए एक अच्छा काम कर रहा हूं. मस्क के अनुसार, यह परिवर्तन डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के चरम स्तर के समाधान के लिए अस्थायी है.

  • To address extreme levels of data scraping & system manipulation, we’ve applied the following temporary limits:

    - Verified accounts are limited to reading 6000 posts/day
    - Unverified accounts to 600 posts/day
    - New unverified accounts to 300/day

    — Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये है पहले का ट्विटर व्यू लिमिट
मस्क के नए आदेश के अनुसार, सत्यापित खातों को प्रतिदिन 6,000 पोस्ट पढ़ने तक सीमित कर दिया गया है. मस्क ने कहा कि असत्यापित खाते प्रतिदिन 600 पोस्ट और नए असत्यापित खाते प्रतिदिन केवल 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे. ट्विटर के मालिक ने कहा, 'डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के चरम स्तर को संबोधित करने के लिए, हमने निम्नलिखित अस्थायी सीमाएं लागू की हैं.'

उनका स्पष्टीकरण तब आया, जब भारत सहित दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ताओं ने उनकी आलोचना की, क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को विश्व स्तर पर एक बड़ी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों उपयोगकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से बच गए. आउटेज मॉनिटर वेबसाइट 'डाउन डिटेक्टर' के अनुसार, 7,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर के साथ समस्याओं की सूचना दी. बता दें कि ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से रोजाना कोई न कोई नया मानक तय किया जा रहा है. कंपनी की ओर से ट्विटर को लगातार फाइनेंसियल मॉडल में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ट्विटर की सर्विस में गिरावट से लोग परेशआन हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated :Jul 2, 2023, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.