ETV Bharat / science-and-technology

हाई इनकम! पत्रकारों को X पर अच्छी आय और लिखने की अधिक स्वतंत्रता का ऑफर

author img

By

Published : Aug 22, 2023, 1:59 PM IST

for good income freedom to write elon musk ask journalists to publish article on x
पत्रकार

X Owner Elon Musk ने पत्रकारों को अच्छी आय और लिखने की अधिक स्वतंत्रता का ऑफर दिया है, इस पर एक फॉलोअर ने प्रतिक्रिया दी और बेहतर टूल्स की मांग की है.

नई दिल्ली: एलन मस्क ने मंगलवार को पत्रकारों को सीधे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रकाशित करने और उच्च आय अर्जित करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए न्यूज आर्टिकल्स से हेडलाइन और टेक्स्ट हटाना शुरू कर दिया. एक्स पर, न्यूज आर्टिकल्स वाले पोस्ट में केवल लीड इमेज और यूआरएल शामिल होता है, हेडलाइन और टेक्स्ट को हटा दिया जाता है और लिंक केवल आर्टिकल लीड इमेज प्रदर्शित करता हैं.

  • If you’re a journalist who wants more freedom to write and a higher income, then publish directly on this platform!

    — Elon Musk (@elonmusk) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मस्क ने एक पोस्ट के माध्यम से कहा था कि अगर आप एक पत्रकार हैं जो लिखने की अधिक स्वतंत्रता और अधिक आय चाहते हैं, तो सीधे इस प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित करें. एक फॉलोअर ने प्रतिक्रिया दी, "तो फिर हमें बेहतर टूल्स दें." इस बीच, मस्क ने अब न्यूज आर्टिकल्स के लिए फॉर्मेट डेवलप करने के लिए एक्स पर जोर दिया है, जहां वे केवल एक लीड इमेज और सोर्स यूआरएल दिखाते हैं. इमेज अभी भी आर्टिकल के लिंक के रूप में काम करेगी. नया बदलाव अलग-अलग पोस्ट की ऊंचाई कम करने के लिए हो सकता है ताकि यूजर्स की टाइमलाइन ज्यादा कंटेंट प्रदर्शित कर सके.

  • Block is going to be deleted as a “feature”, except for DMs

    — Elon Musk (@elonmusk) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें:

Creator Subscription : ट्विटर से कमाएं पैसे, मस्क ने सब्सक्रिप्शन-आधारित मुद्रीकरण योजना का खुलासा किया

कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने कहा था कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ब्लॉक फीचर को हटाया जा रहा है और यूजर्स सीधे संदेशों- DM को छोड़कर अन्य को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे, इस कदम से कई यूजर्स नाराज हो गए. ब्लॉक यूजर्स को किसी खाते के साथ बातचीत करने, देखने और उसका फॉलो करने से बैन करता है. मस्क ने कहा, 'म्यूट' फीचर अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहेगा. टेक अरबपति ने एक अनुयायी को बताया, "डीएम को छोड़कर, ब्लॉक को 'फीचर' के रूप में हटाया जा रहा है." उन्होंने आगे कहा, "इसका कोई मतलब नहीं है."

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.