ETV Bharat / science-and-technology

Cyber Attack: चीनी हैकरों ने दक्षिण कोरिया के 12 शैक्षणिक संस्थानों पर किया साइबर हमला

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 3:11 PM IST

चीनी हैकिंग समूह से दुनिया भर के देश परेशान हैं. चीनी हैकर दुनिया के अलग-अलग देशों के सरकारी, शैक्षणिक और गैर सरकारी संगठनों के वेबसाइटों को हैक डाटा चोरी कर उन देशों को परेशान करता है. ताजा मामला दक्षिण कोरिया के शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ा है. पढ़ें पूरी खबर..cyber attack on educational institutions. Chinese Hackers

Chinese Hackers Attack south korea
हैकिंग (प्रतीकात्मक चित्र)

सोल: दक्षिण कोरिया की इंटरनेट सुरक्षा निगरानी संस्था ने बुधवार को कहा कि एक चीनी हैकिंग समूह ने दक्षिण कोरिया के 12 शैक्षणिक संस्थानों पर साइबर हमला किया है. कोरिया इंटरनेट और सुरक्षा एजेंसी (केआईएसए) ने कहा कि हैकरों ने रविवार को 12 संस्थानों की वेबसाइटों को हैक कर लिया, जिसमें जेजू विश्वविद्यालय और कोरिया राष्ट्रीय शिक्षा विश्वविद्यालय के कुछ विभाग शामिल थे.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कंस्ट्रक्शन पॉलिसी सहित 12 वेबसाइटों में से अधिकांश अभी भी एक्सेस के लिए अनुपलब्ध थीं. केआईएसए ने कहा कि चीनी हैकिंग समूह ने केआईएसए सहित कई दक्षिण कोरियाई एजेंसियों के खिलाफ साइबर हमले की चेतावनी दी थी.

उन्होंने कहा कि लेकिन इससे इंटरनेट वॉचडॉग की साइट प्रभावित नहीं हुई. साइबर सुरक्षा टीम के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले चीनी हैकिंग समूह ने दावा किया कि उसने शनिवार से मंगलवार तक चलने वाले चंद्र नववर्ष की छुट्टी के आसपास 70 दक्षिण कोरियाई शैक्षणिक संस्थानों के कंप्यूटर नेटवर्क से छेड़छाड़ की थी. समूह ने यह भी चेतावनी दी कि वह दक्षिण कोरिया की सरकार और सार्वजनिक संस्थानों से चोरी किए गए 54 गीगाबाइट डेटा का खुलासा करेगा.

दक्षिण कोरिया की विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय ने सरकारी एजेंसियों और व्यक्तियों को हैकिंग के बढ़ते खतरों के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा है. विज्ञान मंत्री ली जोंग-हो ने संभावित साइबर हमले के खिलाफ सुरक्षा स्थिति की जांच करने के लिए मंगलवार को कोरिया इंटरनेट सुरक्षा केंद्र का दौरा किया. बता दें की चीनी हैकिंग समूह की ओर से हैकिंग की यह पहली घटना नहीं है. दुनियाभर के देशों में चीनी हैकिंग समूह अलग-अलग तरीके से हमला करता है. भारत में भी हाल के दिनों में एम्स दिल्ली के सर्वर पर हमला किया था.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-जानें, क्या है साइबर अपराधियों की पहली पसंद 'ई-मेल फॉरवर्डर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.