ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:46 PM IST

ग्रेटर नोएडा में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप कर फरार चल रहे आरोपी को बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

Bisrakh police arrested the accused who raped a minor girl in Greater Noida
बिसरख थाना

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने क्षेत्र के डबल पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद फरार चल रहा था और पुलिस को इसकी तलाश थी. आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से जिला अमरोहा का रहने वाला है.

नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

नाबालिग से रेप करने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने धारा 363/366/376 व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी फरमान पुत्र नजबुल हसन निवासी ग्राम खहियामाफी थाना डिडौली, जिला अमरोहा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं लड़की का मेडिकल और बयान भी कराया गया है. इस मामले में आरोपी पर आरोप है कि वो नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ रेप की वारदात की.

पुलिस का कहना

नाबालिग के साथ हुई रेप की वारदात के संबंध में एसीपी 2 जोन 2 राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.