ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: फर्जी तरीके से फाइनेंस कराकर धोखाधड़ी करने वाले 8 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 12:19 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 5:57 AM IST

8 Fraudsters arrested for forgery in Noida Sector 24
धोखाधड़ी करने वाले 8 गिरफ्तार

यूपी में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच नोएडा के थाना सेक्टर 24 इलाके में 8 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी आरसी बनाकर गाड़िया बेचा करते थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी आरसी व फर्जी नंबर गोदने के टूल भी बरामद किए है.

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस व एन्टी ऑटो थेप्ट टीम ने फर्जी तरीके से फाइनेंस कराकर धोखाधड़ी करने वाले 8 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हाइवा सहित 5 ट्रक, फर्जी नंबर गोदने वाले उपकरण व अन्य सामान बरामद हुआ है.

धोखाधड़ी करने वाले 8 गिरफ्तार


धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि चैकिंग के दौरान थाना सेक्टर 24 पुलिस व एंटी ऑटो थेप्ट टीम ने संयुक्त रूप से चौकी क्षेत्र मोरना मे इस्कॉन मंदिर के पीछे आरटीओ रोड के पास से कुल पांच बडे़ ट्रक /हाइवा तथा 8 अभियुक्तों को फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी आरसी व फर्जी नंबर गोदने के टूल सहित गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी फाइनेंस की टूटी हुई किश्तों वाली गाड़िया, जिनके सम्बंधित मालिकों के जरिए फाइनेंस की किश्त जमा नहीं की जाती हैं , उन गाड़ियों के चोरी के मुकदमे पंजीकृत करा दिये जाते है और उन गाड़ियो को सस्ते दामों में खरीदते हैं. वाहनों के इंजन नंबर व चैसिस नंबर छेनी और हथोडी व टूल्स से बदलकर भटिन्डा पंजाब से उसी नंबरों की फर्जी आरसी तैयार कराते हैं. जो लगभग डेढ़ से तीन लाख रुपये में उपलब्ध होती है. इस तरीके की काफी गाड़िया विभिन्न राज्यों में चल रही हैं.

एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना

धोखाधड़ी करने वालो की गिरफ्तारी के संबंध में एडीसनल डीसीपी रणविजय का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी है. जिनके नाम शकील अहमद, शाहनवाज, जियाउलहक, वसीम राणा, हारून, इंद्रपाल, हरीश चंद्र नागर और सागर चौधरी हैं. वही इनके फरार साथी रणवीर, जमील, जितेंद्र उर्फ जतिन और प्रेम शर्मा हैं. जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated :Oct 26, 2020, 5:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.