ETV Bharat / international

नेतन्याहू के पूर्व सहयोगी ने भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ दी गवाही

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:43 PM IST

इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Former Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu) के विश्वस्त रहे पूर्व सहयोगी ने सोमवार को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में गवाही देना शुरू कर दिया.

Netanyahu
Netanyahu

यरुशलम : नेतन्याहू के पूर्व प्रवक्ता नीर हेफेट्ज (Nier Hefetz, a former spokesman for Netanyahu) मुकदमे में अभियोजन के मुख्य गवाह हैं और उनके नेतन्याहू के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के आरोपों के सिलसिले में काफी महत्वपूर्ण गवाही (critical testimony) देने की संभावना है.

अब विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे पूर्व प्रधानमंत्री ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. हेफेट्ज 2009 में पत्रकारिता में लंबे करियर को छोड़कर नेतन्याहू सरकार के प्रवक्ता के तौर पर काम करने लगे थे और 2014 में वह नेतन्याहू के परिवार के प्रवक्ता और सलाहकार बन गए.

2018 में हेफेट्ज को नेतन्याहू से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वह सरकारी गवाह बन गए थे और जांचकर्ताओं को नेतन्याहू और उनके परिवार साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई थी.

उनकी गवाही में करीब एक हफ्ते की देरी हुई है क्योंकि नेतन्याहू के वकीलों ने अदालत से नए सबूतों की समीक्षा के लिए वक्त देने का आग्रह किया था. पिछले हफ्ते उपलब्ध सूचना में आरोप लगाया गया है कि नेतन्याहू की पत्नी सारा ने अपने पति के अरबपति दोस्तों, हॉलीवुड निर्माता अर्नोन मिलचान और ऑस्ट्रेलियाई अरबपति जेम्स पैकर से महंगा ब्रेसलेट (एक तरह का कंगन) तोहफे के तौर पर लिया था.

यह भी पढ़ें- मध्यवर्गीय अफगानों पर नौकरियां जाने के साथ गरीबी व भूखमरी की मार

नेतन्याहू सोमवार को यरुशलम जिला अदालत (Jerusalem District Court) में पेश हुए. उनके संग लिकुद पार्टी के साथी नेता (Likud party fellow leader) भी थे.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.