ETV Bharat / international

ईरान की परमाणु क्षमता को बेअसर करने के लिए इजराइल अमेरिका से तनाव का जोखिम लेगा: नेतन्याहू

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:37 AM IST

हमास के साथ 11 दिनों तक चली लड़ाई के बाद हुए संघर्षविराम के बाद प्रधानमंत्री के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ने इन सबके बीच कहा कि वह ईरान की परमाणु क्षमता को बेअसर करने के लिए अमेरिका के साथ तनाव का जोखिम लेने को तैयार है.

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu said  Israel would risk friction with US over Iran
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

तेल अवीव : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह ईरान की परमाणु क्षमता को बेअसर करने के लिए अमेरिका के साथ तनाव का जोखिम लेने को तैयार है.

बता दें कि, हमास के साथ 11 दिनों तक चली लड़ाई के बाद हुए संघर्षविराम के बाद प्रधानमंत्री के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

नेतन्याहू ने कहा कि परमाणु बम से लैस ईरान इजराइल के लिए सबसे बड़ा संभावित खतरा बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि इजराइल खुद को इससे संरक्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

वह इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के नए प्रमुख डेविड बार्निया के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

बता दें कि इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच 11 दिनों तक चली लड़ाई के बाद हुए संघर्ष विराम को मजबूती देने और गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण के लिये रविवार को मिस्र और इजराइल में उच्चस्तरीय वार्ताएं हुई थी. इस लड़ाई में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर फलस्तीनी नागरिक थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.