ETV Bharat / international

Biden's Dog Commander Bites : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के कुत्ते 'कमांडर' ने सीक्रेट सर्विस एजेंट को काटा, फर्स्ट डॉग का 11वां हमला

author img

By ANI

Published : Sep 27, 2023, 10:51 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के कुत्ते कमांडर ने सोमवार को एक और सीक्रेट सर्विस एजेंट पर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह 11वीं ज्ञात घटना है जब 2 वर्षीय कुत्ते ने एक्जीक्यूटिव मेंशन के कर्मचारियों को काटा है या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Biden's Dog Commander Bites
प्रतिकात्मक तस्वीर

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कुत्ते कमांडर ने व्हाइट हाउस में एक और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया है. जानकारी के मुताबिक बाइडेन का कुत्ता जर्मन शेफर्ड नस्ल का है. उसकी उम्र दो साल है. बाइडेन उसे कमांडर के नाम से बुलाते हैं. यह घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. व्हाइट हाउस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कमांडर ने सोमवार की सुबह एक और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह 11वीं बार है जब कुत्ते ने व्हाइट हाउस या बाइडेन परिवार के घर पर किसी गार्ड को काटा है. सीएनएन ने संयुक्त राज्य अमेरिका गुप्त सेवा (यूएसएसएस) के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी के हवाले से जानकारी दी है. अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि कल लगभग 8 बजे, एक सीक्रेट सर्विस यूनिफॉर्मड डिवीजन पुलिस अधिकारी फर्स्ट फैमिली के पालतू कुत्ते के संपर्क में आया. कुत्ते ने पुलिस अधिकारी को काट लिया. जिसका उपचार बाद में चिकित्सा कर्मियों द्वारा किया गया.

गुग्लील्मी ने कहा कि घायल अधिकारी ने मंगलवार को सीक्रेट सर्विस यूनिफॉर्मड डिवीजन के प्रमुख अल्फोंसो एम डायसनसे बात की और उनकी हालत ठीक है. सीएनएन की रिपोर्ट में यूएस सीक्रेट सर्विस के हवाले से बताया गया है कि बाइडेन का कुत्ता कमांडर व्हाइट हाउस और डेलावेयर में कम से कम 11 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2022 में कुत्ते ने एक सीक्रेट एजेंट को बांह और जांघों में काट लिया था. जिसके बाद एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें

इससे पहले जुलाई में, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि बाइडेन ने हमलों के बाद परिवार के पालतू जानवर के लिए नए प्रशिक्षण और प्रोटोकॉल की व्यवस्था की थी. फर्स्ट लेडी की संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने एक बयान में कहा कि फर्स्ट फैमिली कमांडर की ट्रेनिंग पर लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला गुप्त सेवा और कार्यकारी निवास के कर्मचारियों के प्रति अविश्वसनीय रूप से आभारी हैं, जो उन्होंने उन्हें, उनके परिवार और देश को सुरक्षित रखने के लिए किया है. बाइडेन का दूसरा कुत्ता मेजर भी व्हाइट हाउस में कई लोगों को काट चुका है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.